November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

बेहतर होती सुविधाओं के लिए पुनः जिला अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र हुआ जारी

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलौदाबाज़ार/khabar-bhatapara.in:- बलौदाबाज़ार नगर में स्थित जिला अस्पताल को एक बार पुनः राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र ज़ारी हुआ है एल। इसके लिए माह जून 2024 में अस्पताल में दी जा रही सेवाओं का तीन दिवसीय परीक्षण राष्ट्रीय स्तर से आई जाँच टीम ने किया। इस टीम में भुवनेश्वर से डॉ सुब्रज्योति राव, लखनऊ से डॉ रूपेंद्र कुमार और दिल्ली से ऋतु नायर सम्मिलित रहे जिन्होंने अस्पताल के 15 विभागों का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया तथा मार्किंग की। परीक्षण के बाद अंतिम रूप से जिला अस्पताल उक्त मानकों पर खरा उतरा और प्रमाण पत्र जारी हुआ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में इसकी पूरी तैयारी की गई. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र जिसे एन क्यू ए एस भी कहा जाता है,अस्पतालों में दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता जाँचने की भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई मूल्यांकन व्यवस्था है। किसी संस्था को उक्त प्रमाण पत्र मिलना बेहतर होती सुविधा को प्रकट करता है।
जिला अस्पताल में इस एन क्यू ए एस के अंतर्गत परीक्षण के लिए 15 विभागों जैसे-आई पी डी,ओपीडी,आपातकाल, मैटरनिटी,लेबर,फार्मेसी,ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी,लैब,ओटी,एस एन सी यू आदि के 8 क्षेत्रों की जाँच की गई,जो हैं- सर्विस व्यवस्था मरीज के अधिकार, इनपुट,सपोर्ट सर्विस,क्लीनिकल सर्विस संक्रमण नियंत्रण तथा आउटकम।।जिला अस्पताल को एन क्यू ए एस के साथ-साथ लक्ष्य का भी प्रमाण पत्र हासिल हुआ है जो मातृ और शिशु स्वास्थ्य हेतु निर्धारित है.सीएमएच ओ के अनुसार निरीक्षण के लिए आई टीम ने अस्पताल के कुछ विभाग जैसे विशेष नवजात देखभाल इकाई (एस एन सी यू),पोषण पुनर्वास केंद्र (एन आर सी) एवं आपातकालीन को सबसे अधिक सराहा है। एक अस्पताल की सबसे विशेष उपलब्धि आपातकाल स्थिति में मरीज को दी जाने वाली बेहतर सुविधा होती है ऐसे में निरीक्षण टीम द्वारा आपातकालीन व्यवस्था की भी सराहना की गई. आपातकालीन सेवा को सौ में 98.88,एस एन सी यू को 95.48 और एन आर सी को 94.86 नंबर प्राप्त हुए हैं। पूरे जिला अस्पताल को 91.92 नंबर प्राप्त हुआ है।
गौरतलब है की जिला अस्पताल को इससे पूर्व भी इस हेतु यह प्रमाण पत्र मिल चुका है। नया प्रमाण पत्र गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को ज़ारी रखा गया है यह प्रकट करता है। अस्पताल में अभी लगभग 200 स्टाफ कार्यरत हैं। स्त्री रोग,सर्जरी, मेडिसिन, नाक-कान- गला, मानसिक स्वास्थ्य, हड्डी रोग,नेत्र रोग,बाल्य रोग जैसे प्रमुख विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा दे रहे हैं। अस्पताल में सोनोग्राफी, सी टी स्कैन, डायलिसिस जैसी सुविधा दी जा रही है। जबकि एमआरआई की स्वीकृति मिल चुकी है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा और अस्पताल सलाहकार रीना सलूजा ने इस उपलब्धि का श्रेय सिविल सर्जन तथा सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ के टीम वर्क को दिया है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला अस्पताल की इस उपलब्धि पर संतुष्टी ज़ाहिर करते हुए अस्पताल को आम-जनता की सेवा हेतु तत्पर रहने को कहा है और सभी को बधाई दी है। विदित हो कि एन क्यू ए एस के दौरान निरीक्षण टीम ने कलेक्टर से भी भेंट कर कई विभागों की प्रशंसा की थी।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements