भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- बेहतर शिक्षा और संस्कार, तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में तत्पर डीएवी टिकुलिया भाटापारा जो अपनी शैक्षणिक सफलताओं के लिए जानी जाती है में हर घर तिरंगा के गौरवशाली अभियान कि मनमोहक छटा देखने को मिला ।आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घर घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाने के लिए डीएवी विद्यार्थियों द्वारा एक अथक व सराहनीय प्रयास किया गया ।
स्वतंत्र और विकासशील भारत की स्वर्णिम छटा
डीएवी विद्यार्थी जो अपने समर्पण और उत्साह के लिए जाने जाते हैं। उनकी इसी उत्साह की अनूठी छटा डीएवी के प्रतिभाशाली उत्साहित समूहों पृथ्वी हाउस जल हाउस अग्नि हाउस और आकाश हाउस के बीच हुए बोर्ड डेकोरेशन में दिखा । अपने विद्यार्थियों ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए अपने हाउस बोर्ड डेकोरेशन में स्वतंत्रता सेनानियों का देश के लिए बलिदान , अनेकता में एकता यही भारत की सबसे बड़ी विशेषता, मेरे सपने का भारत,जिसमें विद्यार्थियों का देश प्रेम विकासशील और विकसित भारत ,भारत की स्वतंत्रता का इतिहास ,स्वतंत्रता सेनानियों,*विविधता और एकता ,स्वतंत्रता के बाद की उपलब्धियाँ ,राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक ,देशभक्ति की अभिव्यक्तियाँ ,वर्तमान मुद्दे और भविष्य की दृष्टी आदि विषयों पर अपनी अभिकल्पना प्रदर्शन किया । जो अति है सराहनीय रहा जिसमें प्रथम स्थान अग्नि हाउस द्वितीय स्थान आकाश हाउस तथा तृतीय स्थान पृथ्वी हाउस के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ ।
हर घर तिरंगा अभियान , डीएवी में स्पेशल असेंबली व निकली गई रैली
आगामी स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली अवसर पर जहां चहूं ओर देश प्रेम का लहर है वही डीएवी में देश प्रेम और समर्पण की अलख देखते ही बन रहा था। डीएवी के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने हर घर तिरंगा अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा भारत माता के जयकारों और घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा के नारों के बीच विशेष रैली निकली गई । भारत माता के जयकारों से डीएवी प्रांगण गुंज उठा । डीएवी प्रांगण में स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जो देश का अभिमान है और देश के स्वतंत्रता का प्रतीक है के विषय में निबंध, स्लोगन, जीके क्वेश्चन, और घर-घर तिरंगा और हर घर तिरंगा के कविताओं ने विद्यालय को देश प्रेम से सराबोर और कर दिया ।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न