बेमेतरा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज बेमेतरा जिले के नयापारा में युवा कार्यकर्ता तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने तुषार साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुलाब की पंखुड़ियां समर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तुषार साहू के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि हम सब दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं, गणमान्य नागरिकों और तुषार साहू के करीबी मित्रों ने भी उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान प्रकट किया। सभी ने तुषार साहू के योगदानों को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि तुषार साहू के निधन से प्रदेश ने एक होनहार और कर्मठ कार्यकर्ता,समाजसेवी युवा को खो दिया है। उनका समर्पण और सेवा कार्य हमेशा याद किए जाएंगे।
21 वर्षीय तुषार साहू ज़िला युवा मोर्चा मंडल के महामंत्री थे।जिनकी 4 अगस्त को कवर्धा ज़िले के बोडला स्थित रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गयी थी। । वे उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजा थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों में दर्ज हो रहे मामलों एवं निपटाने जिला स्तरीय निगरानी समिति बैठक संपन्न
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
कलेक्टर शर्मा टीचर बन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाया