November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

गुरु बालकदास जयंती अवसर पर होने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर पहुंचे गिरोदपुरीधाम

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुव्यवस्थित मेले की तैयारी हेतु दिए जरुरी निर्देश

बाबा गुरु घासीदास एवं गुरु बालकदास की पूजा-अर्चना कर जिले वासियों की खुशहाली का लिया आशीर्वाद

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:-  संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी के द्वितीय सुपुत्र एवं उनके उत्तराधिकारी रहे गुरु बालकदास जी की जयंती के अवसर पर गिरौधपुरीधाम में होने वाले तीन दिवसीय (25से 27अगस्त 2024)मेला की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्री दीपक सोनी शनिवार को गिरोदपुरीधाम पहुंचे।उन्होंने सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास और बाबा बालकदास के मंदिर में पूजा -अर्चना कर जिलेवासियो की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया।

इसके पश्चात मंदिर के पुजारी से मेला के संबंध में जानकारी लेते हुए एसडीएम व तहसीलदार को मेले के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मेला स्थल पर पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग -अलग बैरिकेटिंग बनाने, पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने, दर्शन करने गिरौधपुरी आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने की उचित व्यवस्था, पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से सतत निगरानी करने, परिसर में प्रकाश के लिए लाइट की व्यवस्था, बारिश की संभावना को देखते हुए उसके अनुसार समुचित व्यवस्था करने, मेला स्थल पर मेडिकल टीम की तैनाती, मंदिर की सीढ़ियों में कालीन लगाने जिससे कि दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इन सभी की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मंदिर के पुजारी से बात करते हुए कहा कि मनखे -मनखे एक समान का पालन करते हुए और बाबा साहब के शांति के मार्ग में चलते हुए शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मेला का कार्यक्रम आयोजित हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह आप सभी के साथ है।

इस दौरान एसडीएम श्री आर. आर. दुबे सहित तहसीलदार, पटवारी, मंदिर के प्रमुख पुजारी राजेश कुमार मिरी, पुजारी  नारायण बर्मन,मोहन बंजारे,गुहाराम सोनवानी, कौशल प्रसाद मिरी, मेला स्थल संरक्षक कृष्णा मिरी सहित अन्य सामाजिकजन उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements