मनुष्य के विकास के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है,इसके साथ ही जीवन में आगे बढ़ने तथा शिखर को स्पर्श करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अत्यंत आवश्यक है- शिवरतन शर्मा।
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने शनिवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर नगर के हथनीपारा वार्ड में बने शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य फीता काट लोकार्पण किया।
शिवरतन शर्मा ने भवन का लोकार्पण करने के उपरांत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के विकास के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। इसके साथ ही जीवन में आगे बढ़ने तथा शिखर को स्पर्श करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अत्यंत आवश्यक है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि संस्कारों से सपंन्न व्यक्ति जीवन में आने वाले अनेक उतार-चढ़ाव, सुख-दुःख, कष्टों एवं विपत्ति को सहन करते हुए जीवन में उपलब्धि हासिल करता है।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि विद्यालय विद्या मंदिर होता है। विद्या ही विकास का मूलमंत्र है। उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्रों से आह्वान किया कि वह आज के इस प्रतिस्पर्धा युग में अपने को मांसिक रुप से तैयार रखे।
उक्त कार्यक्रम में सुनील यदु, आशीष जायसवाल, लक्ष्मी नारायण वर्मा, जित्तू ठाकुर, रज्जू साहू, सियाराम साहू, नारायण ध्रुव, सतीश साहू, सुशील वर्मा, मधु सोनी, अभिषेक दास, भूषण देवांगन, आयशा खान, जयश्री शर्मा, वाय पी सोनी, अभिषेक मिश्रा, राजेश पटेल, ब्रिजेश निषाद सहित विद्यालय के प्रधान पाठक, शिक्षकगण, पालक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा
जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ कुराश ख़िलाडियो ने जीते 2 कांस्य पदक
जी.एन.ए. महाविद्यालय में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया