भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- दिनांक 1 से 3 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के नूरपुर में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ कुराश टीम की घोषणा सचिव आदित्य सिंह ने की , खिलाड़ियो में कोरबा से साहिल , नवीन , तोषण , जतिन , अक्षत , हर्षराज , जय किशन , पंकज , जांजगीर चाम्पा जिले से पुष्पेंद्र ,शिवम ,भावेश, आशीष , प्रेमलता , सुमन, रेशमा , भूमिका , अनुराधा, जितेश्वरी, जय किशन , पंकज , खुशांशु ,सन्दीप , अनुराग , श्रीकांत , बिलासपुर जिले से नलिनी , समीर कश्यप बलौदाबाजार भाटापारा जिले से अंकित दिवाकर, राजकुमार ध्रुव , समीर , घृतेश , फैजुल , हर्ष , सागर , स्वालेहा , सेजल , भूमिका , आयूषी , दुर्ग जिले से तिशा देशमुख , राजनांदगांव से आरिशा खान कोच पवन ,पुष्पा मैनेजर रवि तोमर है , टीम में घोषित खिलाड़ियो को छत्तीसगढ़ ओलिम्पिक संघ उपाध्यक्ष शरद शुक्ला , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सचिव आदित्य सिंह ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन कोषाध्यक्ष आशीष यादव निलेश यादव उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन ,चीफ कोच जगदीश चौधरी ,टेक्निकल चेयरमैन वर्षा मिरी सहसचिव पूनम अहीर , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सदस्य ओम मिश्रा , जी अजित ,सुकलाल यदु , गौतम मिरी , गोपी देवांगन , सरस्वती यादव , रमा टण्डन ने खिलाड़ियो को शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त