भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधन में शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा में दिनांक 14/11/2024 को सेक्टर स्तरीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महासंमुद-बलौदाबाजार सेक्टर के 9 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. आनंद कुमार मिंज के द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेल खेलने की प्रेरणा एवं शुभकामनाएॅ दी। कार्यक्रम में क्रीड़ा प्रभारी श्री जितेन्द्र यादव, क्रीड़ा सहायक श्री शुभम यदु सहयोगी श्री सुब्बुदास मानिकपुरी एवं आयोजन समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहें। प्रतियोगिता को सकुशल आयोजित कराने में मैच रेफरी श्री फिरोज टंडन, श्री सदाराम धु्रव, श्री चंद्रप्रकाश, श्री निर्मल जांगड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाईनल शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा एवं शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, महासमुंद के मध्य हुआ जिसमें शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा विजयी रहा तथा द्वितीय सेमीफाईनल शासकीय महाविद्यालय सराईपाली एवं शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा के मध्य हुआ जिसमें शासकीय महाविद्यालय सराईपाली विजयी हुआ।
प्रतियोगिता का फाईनल मैच शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा एवं शासकीय महाविद्यालय सराईपाली के मध्य हुआ जिसमें शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण डाॅ.ए.आर.सी. जेम्स, प्राचार्य एवं नोडल महाविद्यालय शासकीय डी.के. स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डाॅ. शशि किरण कुजूर, अशोक वर्मा, गुप्तेश्वर साहू, मनीष कु. सरवैया, डाॅ. विकास गुलहरे, डाॅ. प्रीति सोनी, रेखा कश्यप, ऋतम्भरा चैहान, रोहन अग्रवाल, राजन तिवारी, डाॅ. सुमित पंत, डाॅ. दीपिका त्रिपाठी, सुश्री इंद्राणी मरकाम, खिलौना कन्नौजे, पूजा गुप्ता, डाॅ. मनीष कुमार, डाॅ. दीपेश मिश्र, ईश्वर अनंत, हरिहर खाण्डे, विनय देवांगन, सत्यम डोण्डे, डाॅ. योगमाया उपाध्याय, सुषमा तिवारी, राजू बरेठ, पूर्णिमा चंदेल, हुमुक विश्वकर्मा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त