छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 5 मई से कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तार योजना की शुरुआत की है, इस योजना के तहत बीजेपी बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का दावा कर रही है।
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने भी कमर कस ली है. अब भाजपा भी जन-जन तक पहुंचने का शुभारंभ कर चुकी है. दरअसल, कुशाभाऊ ठाकरे जयंती के मौके पर प्रदेश भर के भाजपा ने 05 मई से कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तार योजना की शुरुआत की है. यह योजना 20 मई तक चलेगी. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत भाजपा के प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता बूथों तक जाएंगे. इस दौरान भाजपा नेता आम जनता से मुलाकात करेंगे.
बीजेपी कार्यकर्ता, पिछले 15 साल के कार्यकाल और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में हुए विकास कार्यों की चर्चा करेंगे. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत 05 मई को भाटापारा विधायक उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा निपनिया मंडल के ग्राम गुडाघाट पहुचे..
इस दौरान जनता ने उनसे प्रधानमंत्री आवास योजना,,5 किलो अतिरिक्त राशन ना मिलने,पेंशन ना मिलने की शिकायत की. शिवरतन शर्मा ने कहा कि “3 वर्षो में जनहित के सारे कार्य रुके पड़े हैं.इसकी जिम्मेदारी भूपेश बघेल की है. शर्मा ने कहा कि जनता को लोक लुभावने वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ केवल छल किया है।
छत्तीसगढ आज
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन
आचार संहिता प्रभावी होते ही सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही शुरू