February 5, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

जिले में स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप हुआ प्रारंभ,बच्चे ले रहे है बढ़चढ़ भाग

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:-
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के शासकीय विद्यालयो में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को जिले के शासकीय विद्यालयों मे स्वेच्छा से शिक्षको से यह अपील करने को कहा कि बिना किसी दबाव के शिक्षक व छात्र -छात्राए प्रातः 8 से 10 बजे के बीच ग्रीष्मावकाश मे विद्यालय मे अपनी इच्छानुसार सप्ताह मे तीन दिन समर कैम्प का आयोजन करे। जिसके अंतर्गत ड्राईग, पेन्टींग, चित्रकला, संगीत, नृत्य व योगा जैसे कार्यक्रम मे अपनी सहभागीता अपनी स्वेच्छा से सुनिश्चित करें। उनके निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से इस आशय का पत्र व सहभागीता हेतु लिंक जारी किया गया। उनकी अपील पर जिले के शासकीय विद्यालयो के 76 शिक्षको ने लिंक के माध्यम से अपनी सहमती व्यक्त कि ये तथा समर कैम्प का आयोजन भी शुरू हो गया। इस समर कैम्प मे बच्चे बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि समर कैम्प के माध्यम से विभिन्न गतिविधियो मे भाग लेकर छात्र- छात्राये न केवल ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग कर रहे है। बल्कि उनमे रचनात्मक क्रियाशीलता की भावना उत्पन्न होती है। गौरतलब है कि
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर शिक्षा विभाग में कोई ना कोई नवाचार प्रयोग कर समस्त शिक्षकों एवं छात्रों के बीच सकारात्मक संदेश गया है। इसके पूर्व भी इन्होने जिले के तथा विकासखण्डो के अधिकारियो से सप्ताह मे एक दिन शासकीय विद्यालयो मे जाकर अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य करने हेतु अपील की थी जिस पर अमल करते हुये अधिकारी गणो द्वारा उन्हे आबंटित विद्यालयो में अध्यापन कार्य संपन्न किया गया। इस नवाचार से शिक्षको व छात्र-छात्राओं मे उत्साहवर्धन हुआ। कलेक्टर डोमन सिंह चक्रपाणी स्कुल में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत फरिहा आलमसिद्विकी ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतिष्ठा ममगाईं ने लक्ष्मीप्रसाद तिवारी कन्या शाला बलौदाबाजार में अध्यापन कार्य किया।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements