December 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

महिला कमांडो के द्वारा किया गया गांव में मंदिर निर्माण का निरीक्षण

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- बलौदाबाजार जिले के भाटापारा तहसील के अंतर्गत तुरमा नामक गांव में आज लगभग 5 वर्ष पूर्व से गठित भारत माता वाहिनी महिला समूह जिनको महिला कमांडो का दर्जा प्राप्त है उनके द्वारा ग्राम तुरमा में समस्त ग्रामवासी एवं जय मां महामाया प्रभाग तुरमा के नेतृत्व में ग्राम के कुलदेवी महामाया देवी के मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है जिस पुण्य के कार्य में समस्त ग्रामवासी अपने-अपने तरफ से दान देकर इनमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं ।
महामाया मंदिर निर्माण से संबंधित महिला कमांडो के द्वारा आज गांव में भ्रमण करके महामाया प्रांगण में निरीक्षण किया गया।
इस कार्य में भारत माता वाहिनी महिला समूह के अध्यक्ष  प्रेम लता तिवारी, सचिव पार्वती ध्रुव , कोषाध्यक्ष रामहीन निषाद, फुलवा निषाद , केसर ध्रुव, शीला पाल , तिरीन बाई निषाद,जानकी यदु, फगनी ध्रुव, मीना तिवारी, बजरहीन पाल,केजा बाई पाल, मीना यादव,बासन यादव, कुमारी यदु , निर्मला यदु,सहित समस्त सदस्य उपस्थित थे ।
जय मां महामाया युवा प्रभाग तुरमा के अध्यक्ष छबीराम पाल, कार्यकारिणी अध्यक्ष परस मनहरे,उपाध्यक्ष, अशोक अनंत,नरेश मरई, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश पाल, सचिव गोपाल निषाद, संगठन संस्थापक तीजराम पाल एवं दौलत जगत, परस ध्रुव एवं अन्य ग्राम वासियों ने महिला समूह के इस कार्य से संबंधित गतिविधियों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही साथ लोगों में जागरूकता के लिए महिलाओं के द्वारा जो नेक कार्य किया जाता है इस कार्य के लिए प्रत्येक ग्रामवासी सराहना किये।
महिला कमांडो के द्वारा ग्राम में शांति व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होता है। महिला कमांडो के समस्त सदस्य की ओर से यही संदेश है कि प्रत्येक गांव में न्याय व्यवस्था को ग्राम स्तर पर ही पूर्ण रूप से पालन करते हुए हर छोटे-बड़े समस्या का समाधान ग्राम पर ही करना चाहिए ऐसा संदेश दिया गया जिससे प्रत्येक ग्राम में आपसी भाईचारा हमेशा के लिए बरकरार रहे एवं किसी भी व्यक्ति को बिना किसी कारण के थाना एवं कचहरी का चक्कर लगाने की आवश्यकता ना पड़े।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements