![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-20-at-12.37.15.jpeg?fit=1600%2C1259&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-01-at-20.11.35.jpeg?fit=1079%2C614&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/02/New-Doc-01-31-2024-21.43-scaled.jpg?fit=2560%2C1467&ssl=1)
गुरुनानक धर्मशाला के जीर्णोद्वार के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/12/cut-hilf.jpeg?fit=1544%2C728&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-20-at-12.37.15.jpeg?fit=1600%2C1259&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20250105-wa02604439864849535694409.jpg?resize=640%2C394&ssl=1)
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के द्वारा उनके सम्मान में किए गए आयोजन के लिए विधायक इंद्र साव ने कहा कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से मै यहां तक पहुंचा हु और मेरी जब भी समाज को जरूरत होगी मै हमेशा तत्पर रहूंगा।समाज के मुखी के द्वारा की गई मांग पर विधायक श्री साव ने 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।
नगर के बजरंग वार्ड स्थित
सबसे पुराने धर्मशाला श्री
गुरुनानक सिंधी धर्मशाला में पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत द्वारा विधायक इंद्र साव के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक का साल श्रीफल से सम्मान पंचायत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि में आज जो कुछ भी हुँ वो सब आपके सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है। मैं आम जनता का सेवक हूं कोई वी आई पी जनप्रतिनिधि नहीं। सभी की समस्या का निराकरण और विकास के लिए सोचना मेरी प्राथमिकता होगी।
मै आप सब का शुक्रगुजार हु कि आप लोगो ने समाज के द्वारा मुझे सम्मानित कर मेरा हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वे इस धर्मशाला में कई सामाजिक,वैवाहिक कार्यक्रम आते रहे है। शहर के सभी समाज के लोगों के लिए श्री गुरुनानक धर्मशाला सस्ता और किफायती धर्मशाला रहा है
उसके जीर्णोद्धार के लिए सिंधी समाज के मुखिया इंदर लाल थारानी जी ने 15 लाख रुपए की मांग की और वे उनकी मांग पर अपनी विधायक निधि से 15 लाख देने की घोषणा करते है और समाज को आश्वस्त करते है कि समाज को जब भी उनकी जरूरत होगी वे समाज के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।विधायक श्री साव ने उनके सम्मान के लिए पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के प्रति आभार भी जताया। विधायक के द्वारा की गई घोषणा पर उपस्थित समाज के लोगों ने करतल ध्वनि से उनका आभार जताया तथा प्रमुख मुखी श्री इंदरलाल थारानी ने समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर रिटायर्ड कलेक्टर महेश मन्धान, श्रीचंद छाबड़िया,नंदलाल तनवानी,राजेश छाबड़िया,कैलाश बालानी, रोशन हबलानी,सुरेश गोदवानी,विनोद तलरेजा,विकास बालानी,गोलू थारानी,श्री मंगलानी,मनोहर सबलानी, सुरेश किंगरानी, मुकेश गंगवानी,तुषार सचदेव,महेश चंदानी,नेडू सहेता,गिरीश परप्यानी ,विक्की लालवानी,विशाल बजाज,नानू सोनी सहित काफी संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे।
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20250105-wa0258722764251981030049.jpg?resize=640%2C338&ssl=1)
About Author
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2022/04/8f5f3172-6f2c-431b-8a94-ce4a68b39209.jpg?fit=1280%2C890&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2023/11/fijiccc.jpg?fit=1080%2C477&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/02/ITI.jpg?fit=688%2C631&ssl=1)
छत्तीसगढ आज
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन
आचार संहिता प्रभावी होते ही सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही शुरू