February 7, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

सेंट्रल सिंधी पंचायत ने नए वर्ष में किया विधायक इंद्र साव का सम्मान

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गुरुनानक धर्मशाला के जीर्णोद्वार के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की

Advertisements
Advertisements

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के द्वारा उनके सम्मान में किए गए आयोजन के लिए विधायक इंद्र साव ने कहा कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से मै यहां तक पहुंचा हु और मेरी जब भी समाज को जरूरत होगी मै हमेशा तत्पर रहूंगा।समाज के मुखी के द्वारा की गई मांग पर विधायक श्री साव ने 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।
नगर के बजरंग वार्ड स्थित
सबसे पुराने धर्मशाला श्री
गुरुनानक सिंधी धर्मशाला में पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत द्वारा विधायक इंद्र साव के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक का साल श्रीफल से सम्मान पंचायत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि में आज जो कुछ भी हुँ वो सब आपके सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है। मैं आम जनता का सेवक हूं कोई वी आई पी जनप्रतिनिधि नहीं। सभी की समस्या का निराकरण और विकास के लिए सोचना मेरी प्राथमिकता होगी।
मै आप सब का शुक्रगुजार हु कि आप लोगो ने समाज के द्वारा मुझे सम्मानित कर मेरा हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वे इस धर्मशाला में कई सामाजिक,वैवाहिक कार्यक्रम आते रहे है। शहर के सभी समाज के लोगों के लिए श्री गुरुनानक धर्मशाला सस्ता और किफायती धर्मशाला रहा है
उसके जीर्णोद्धार के लिए सिंधी समाज के मुखिया इंदर लाल थारानी जी ने 15 लाख रुपए की मांग की और वे उनकी मांग पर अपनी विधायक निधि से 15 लाख देने की घोषणा करते है और समाज को आश्वस्त करते है कि समाज को जब भी उनकी जरूरत होगी वे समाज के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।विधायक श्री साव ने उनके सम्मान के लिए पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के प्रति आभार भी जताया। विधायक के द्वारा की गई घोषणा पर उपस्थित समाज के लोगों ने करतल ध्वनि से उनका आभार जताया तथा प्रमुख मुखी श्री इंदरलाल थारानी ने समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर रिटायर्ड कलेक्टर महेश मन्धान, श्रीचंद छाबड़िया,नंदलाल तनवानी,राजेश छाबड़िया,कैलाश बालानी, रोशन हबलानी,सुरेश गोदवानी,विनोद तलरेजा,विकास बालानी,गोलू थारानी,श्री मंगलानी,मनोहर सबलानी, सुरेश किंगरानी, मुकेश गंगवानी,तुषार सचदेव,महेश चंदानी,नेडू सहेता,गिरीश परप्यानी ,विक्की लालवानी,विशाल बजाज,नानू सोनी सहित काफी संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements