February 7, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

जिला कराटे संघ एवं सीएमए ने दिया भाटापारा मार्डन स्कूल में कराटे का प्रशिक्षण, प्रशिक्षित छा़त्र-छात्राओ को मिला प्रमाण पत्र

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शीलकालीन छुट्टी का सदुपयोग करते हुए बच्चो को मिला कराटे का प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

प्रशिक्षण प्राप्त बच्चो एवं प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनरों की मिला प्रमाण पत्र

भाटापारा/khabar-bhatapara.in :- भाटापारा के माडर्न इंग्लिश स्कूल में विगत 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी के अवसर पर तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के नन्हे स्कूली छात्र-छात्राओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए छुटटी के समय को अवसर के रूप में उपयोग करते हुए बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कराटे संघ एवं चैम्पियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा के संयुक्त तत्वाधान में निरंतर 9 दिनों तक लगभग 100 बच्चो को कराटे व आत्मरक्षण का प्रशिक्षण दिया जिसमें अन्य प्रशिक्षण में कुछ सिलंबम के अंश भी सिखाए गए। बच्चों ने कराटे प्रशिक्षण को बहुत ही रूचि लेकर आनंद से सिखा । वही निरंतर अभ्यास एवं खेल मे आगे भी हिस्सेदारी निभाने का मन जताया । वही जिला कराटे संघ महासचिव एवं सीएमए क्लब के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कराटे कोच ऋषभ सिंह चौहान एवं मार्डन स्कूल के प्रिसिपल श्रीमती प्रीती ताम्हणे के द्वारा बच्चो के उत्साहवर्धन एवं सक्रियता के लिए खेल-सम्मान उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षित बच्चो एवं प्रशिक्षण देने वाले इंस्ट्रक्टर्स को स्कूल एवं चैम्पियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा के तरफ से सर्टीफिकेट प्रदान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संतोष अग्रवाल एवं समाजसेवी,धार्मिक कार्यो से जुडे रहने वाले, सीएमए क्लब संरक्षक तथा वरिष्ठ पत्रकार कोमल शर्मा के आतिथ्य में प्रमाण पत्र का वितरण बच्चो को प्रदान किया गया वही मंच पर माडर्न स्कूल प्रिसिपल प्रीति ताम्हणे, स्कूल प्रबंधन से टी.आर. साहू, सीएमए प्रबंधन से विक्रम सिंह चौहान, राष्ट्रीय कराटे कोच ऋषभ सिंह चौहान, स्कूली स्टाफ से दीपा गिनौरे , श्वेता मिश्रा, अलका मेम, धीरज केशरवानी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे । कराटे क्लब संरक्षक कोमल शर्मा ने बच्चो के स्वास्थ्य एवं मानसिक स्थिति के लिए कराटे भविष्य निर्माण में राष्ट्रीय खेलो मे मिलने वाले प्रमाण पत्रो का महत्त्व बताया एवं सीएमए,जिला करते संघ एंव माडर्न स्कूल के छुट्टी के अवसर पर विंटर खेल के आयोजन का सराहा एवं सभी को बधाई शुभकामनाए प्रदान की । चैम्पियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा से मुख्य प्रशिक्षक ऋषभ सिंह चौहान, तथा स्कूल मे प्रशिक्षक के रूप में जिन्होने स्कूल बच्चो को कराटे का प्रशिक्षण दिया उसमे सह प्रशिक्षक महेश राजपूत, कात्यानी चौहान, प्रवीण मोहले , मोहन वर्मा, रिचा यादव, नूपुर यादव, पावनी शर्मा, हिमानी शर्मा, दिव्यांश यादव, मोहन मानिकपुरी, विनोद कुमार, आर्चीज विभव कोसले, साक्षी बहल, भुवनेश्वरी साहू, माही बघेल, रौनक कुशवाहा, प्रज्ञा साहू, समृद्धि साहू, पल्लवी कुशवाहा, वालियर साहू, धनंजय पांडे, गौरव साहू, नेहरू निर्माण कर, ओम कोरिया, शुभ संकल्प यादव,माजूद रहे । वही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चो ने अपना स्नेह लुटाते हुए सीएमए क्लब को प्रतिक चिन्ह प्रदान किया। वही उपस्थित अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं अंत में मार्डन स्कूल प्रिसिंपल प्रीति ताम्हणे के द्वारा अतिथियो का आभार प्रदर्शन किया गया ।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements