![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-20-at-12.37.15.jpeg?fit=1600%2C1259&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-01-at-20.11.35.jpeg?fit=1079%2C614&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/02/New-Doc-01-31-2024-21.43-scaled.jpg?fit=2560%2C1467&ssl=1)
आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करनें की मांग
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/12/cut-hilf.jpeg?fit=1544%2C728&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-20-at-12.37.15.jpeg?fit=1600%2C1259&ssl=1)
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में नगर के पत्रकार गणों एवं समाजिक जनों द्वारा यज्ञशाला नाका नंबर एक मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, उपस्थित जनों द्वारा दिनों दिन पत्रकारिता के क्षेत्र मे बढ़ती असुरक्षा तथा आए दिन घटते अप्रिय घटनाक्रम पर चिंता जाहिर करते हुए,युवा पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की नृशंस हत्या पर रोष एवं शोक जाहिर करते हुए एक स्वर मे आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी।
आईने को आघात पंहुचाने का कृत्य
श्रद्धांजलि सभा का संचालन कर रहे मुकेश शर्मा द्वारा कहा गया कि कलमकार पत्रकार समाज का आईना होते है,जो समाज का स्वरुप होता है पत्रकार उसे प्रकाशित करता है लेकिन देखने मे यह आ रहा है कि समाज के विकृति को उजागर करने का प्रतिफल पत्रकार को आघात के रुप मे झेलना पड़ रहा है, प्रशांत वर्मा द्वारा पत्रकारिता की चुनौती एवं अवरोधों का विस्तार से वर्णन किया गया,सत्यनारायण पटेल द्वारा निरंतर घट रही दुखद घटनाओं एवं असुरक्षित होते पत्रकारिता के क्षेत्र पर चिंता जाहिर करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गयी,कैलाश जायसवाल द्वारा दिनों दिन बिगड़ती पत्रकारिता की दशा का उल्लेख करते हुए सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया,शंकर लाल सोनी द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की त्वरित क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया गया,कोमल प्रसाद शर्मा द्वारा वर्तमान स्थिति पर आक्रोश जताते हुए परिस्थिति मे बदलाव की आवाज पुरजोर ढंग से उठाई गयी। पूर्व पी एस ओ कल्याण सिंह ठाकुर द्वारा वर्तमान चुनौती पूर्ण एवं पत्रकारिता की असुरक्षित परिस्थिति पर अपनी बात रखते हुए संघर्ष से तस्वीर बदलने की बात कही गयी।सरयू साहित्य परिषद अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा द्वारा भी उपरोक्त परिस्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए सुचिता स्थापना के लिए प्रयासो की आवश्यकता पर बल दिया गया,
कड़ी कार्रवाई की मांग
उपस्थित समस्त जनों द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या पर शोक एवं रोष जाहिर करते हुए आरोपियों पर त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी। तथा उनकी संपत्ति कुर्क करने एवं आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग के साथ ही पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये आर्थिक मदद देने की भी मांग की गयी,एवं समस्त पत्रकारों द्वारा एक स्वर मे पत्रकार सुरक्षा कानून त्वरित लागू करने की मांग भी की गयी।
दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित
विचार अभिव्यक्ति की कड़ी संपन्न होने के पश्चात उपस्थित जनों द्वारा मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना के साथ ही परिवार जनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना के साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी,श्रद्धांजलि सभा मे यज्ञाचार्य कन्हैयाधर दीवान, राजेश शर्मा ,सौरभ बड़वार, संतोष पाण्डेय, संतोष साहू, अमृत साहू, सरिता ध्रुव, मनेन्दर सिंह गुम्बर,श्याम पुरोहित ,ललित तिवाड़ी, सुभम आदि पत्रकारों एवं सामाजिक जनों की प्रमुख रुप से उपस्थिति रही।
About Author
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2022/04/8f5f3172-6f2c-431b-8a94-ce4a68b39209.jpg?fit=1280%2C890&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2023/11/fijiccc.jpg?fit=1080%2C477&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/khabar-bhatapara.in/wp-content/uploads/2024/02/ITI.jpg?fit=688%2C631&ssl=1)
छत्तीसगढ आज
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन
आचार संहिता प्रभावी होते ही सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही शुरू