Bhatapara- khabar-bhatapara.in
नगर पालिका उपाध्यक्ष के उपस्तिथि में नेहरू वार्ड के बोर पम्पो के पानी का लिया गया सेम्पल,स्वस्च्छता और निर्मल पानी वार्ड वासियो को मिले और स्वास्थय को हानि न पहुचे इसके लिए नगर पालिका चला रही मुहिम
वार्डवासियो को साफ व स्वच्छ पानी मिल सके जिसे लेकर समय समय पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वार्ड के संचालित बोर पम्प के पानी की जांच की जाती है। इसी क्रम में नेहरू वार्ड के 2 बोर पम्प के पानी का सेम्पल नगर पालिका उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा की मौजूदगी मे मितानिनों के द्वारा लिया गया इस विषय मे त्रिलोक सलूजा ने बताया कि पम्प से प्राप्त जल को बॉटल में भरकर स्वास्थ्य विभाग से दिए गए जड़ी को डाला जाता है और तय अवधि में पानी का रंग भूरा हुवा तो पानी शुद्ध है अगर पानी का रंग काला हुआ मतलब पानी दूषित है जो पीने लायक नही है जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ लोगो को भी दी जाती है ताकि दूषित पानी का प्रयोग वार्डवासी न करे साथ ही विभाग पानी को साफ करने के उपाय भी करती है।
गर्मी को मौसम बोर का लेवल गिरना
भाटापारा मे भीषण गर्मी के चलते जहां भाटापारा के 31 वार्डो मे बोर का लेवल गिर रहा है वही बोर के लेवल गिरने से पानी पालात के तह पर जाने लगी है जिससे पानी दुषित होने को डर सताने लगी है वही नगर पालिका स्वास्थय विभाग की सक्रियता के चलते बोर के लेवल गिरने से पानी की जांच कर गुणवत्ता जांच कर पानी से होन वाले भयंकर बिमारीयो से बच सकते है उसकी मुहिम चलाकर नगर पालिका लाखो लोगो के स्वास्थ्य और प्रदुषण से बचाव कर रही है।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी