November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

Featured Video Play Icon

कॉलोनाइजर की दीवाल बनी किसानों की मुसीबत

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कालोनाइजर के द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण एवं पक्का दीवाल घेरा करने से किसानों की बढ़ी मुसीबत,,,,,,पक्का घेरा करने से खेत आने जाने में किसानों को हो रही परेशानी,,,एसडीएम एवं अन्य विभागो से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग।

भाटापारा के समीपस्त ग्राम पेंड्री में निर्मित कालोनी ने गांव के किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है। किसानों व ग्रामीणों ने बताया कि उनके खेत के सामने कृष्णा सिटी कालोनी निर्मित कर उसे पक्के दीवाल से घेर दिया गया है जिसकी वजह से न ट्रेक्टर जा पा रहे है न ही कृषि यंत्र,खेत तक बीज व खाद ले जाने पैदल घुमावदार रास्ता तय करना पड़ रहा है जो काफी परेशानियों का सबब बन चुका है यही हालात रहे तो उपजाऊ खेत को बंजर भूमि में तब्दील होने में ज्यादा समय नही लगेगा वही गांव के सरपंच का कहना है कि पंचायत प्रस्ताव करा कर कृष्णा कालोनाइजर के द्वारा जो नाले को प्रभावित किया गया है एव कालोनी के चारो ओर जो पक्का दीवाल खड़ा किया है एवं अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही कर किसानों की समस्या हल करने एसडीएम एवं अन्य संबंधित विभागो से शिकायत की गई है। लेकिन जब किसानों को हो रही परेशानियों के विषय मे भाटापारा की तत्कालीन एसडीएम लवीना पांडेय एवं उच्च अधिकारीयो से जानना चाहा तो शिकायत आने की बात जरूर कही लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया,,,हालांकि एरिगेशन विभाग के एसडीओ ने जरूर जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्यवाही की बात कही है । लेकिन बड़ा सवाल यह कि क्या शिकायत के बाद जांच उपरांत कोई कार्यवाही कर किसानों को राहत दी जाएगी या अन्य मामलों की तरह इस प्रकरण में भी जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाएगा।।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements