November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

Featured Video Play Icon

भाटापारा मंडीरोड का भूमिपूजन किया विधायक ने और कांग्रेस पर निशाना साधा,काम लटकाने का लगाया आरोप

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

45 लाख की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया भूमिजन…विधायक के द्वारा डुबान क्षेत्र में सीसी रोड की मांग के बावजूद डामर रोड बनाने की दी गई स्वीकृति … लगभग 1 किलोमीटर मंडी रोड का होना है निर्माण। विधायक ने माना कुछ राहत जरूर मिलेगी लेकिन 400 मीटर बारिस की चढ़ सकती है भेंट,कांग्रेस सरकार ने मांग पत्र की उपेक्षा की है।

भाटापारा आडिल अस्पताल से मंडी मोड़ तक लगभग 1 किलोमीटर बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा भूमिपूजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान भाटापारा विधायक के साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुंनील यदु एवं अन्य कार्यक्रमा सैकड़ो की संख्या मे मौजूद रहे वही मंडी रोड का भुमिपूजन था लेकिन मंडी सचिव सुरेश चौरे नदारद रहे ।

विधायक ने संबोधन मे कहा रोड निर्माण से कुछ राहत लेकिन बारिस ने फिर से पहुचेगी क्षति

उक्त अवसर पर विधायक ने कहा कि मंडी निधि से लगभग 6 मीटर बनने वाली डामर सड़क बनने से आने जाने वाले लोगो को राहत मिलेगी लेकिन बारिस के समय लगभग 400 मीटर में पानी भराव होता है जिसे लेकर मंडी बोर्ड से सड़क के मध्य 400मीटर सीसी मार्ग बनाने मांग पत्र भेजा गया था ताकि पानी के बहाव में सड़क सुरक्षित रहे लेकिन संतोष जनक जवाब मंडी बोर्ड से नही मिला और पूरे सड़क को डामर युक्त बनाया जा रहा है। वही सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण भी कराया जाना है जिसके निकासी की कोई तैयारी मंडी के द्वारा नही किया गया जिसकी वजह से आने वाले समय मे पानी भराव से लोगो को परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा ।

रोड बनाने वाले ठेकेदार मौजूद रहे लेकिन मंडी के अधिकारीयो का नदारद रहना चर्चा बना रहा

भुमिपूजन के इस कार्यक्रम मे रोड निर्माण करने वाली ऐजेंसिया और ठेकेदार मौजूद रहे और विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद ठेकेदार को आबंटित राशि अनुसार गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य करने हिदायत दी है । लेकिन मंडी निधी से ये काम होना है वही मंडी निधि से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में मंडी सचिव एवं मंडी प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीयेा की अनुपस्थिति रही जो लोगो के बीच नकारात्मक चर्चा का विषय बना रहा ।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements