भाटापारा:- पूर्व सैनिक सुनील तिवारी व उनके साथियों के द्वारा नगर के रावण भाटा मैदान में विगत कई माह से निःशुल्क भारत माता सैनिक एकेडमी संचालित किया जा रहा है जहां सैकड़ो प्रशिक्षार्थियों को पुलिस , आर्मी, बीएसएफ, आरपीएफ , एस आई , एसएससी आदि पदों को शारीरिक तैयारियां कराई जाती है । जिसका आज यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश कांगे ने निरीक्षण किया एव संचालको के द्वारा निःशुल्क तैयारी कराने की तारीफ करते हुए उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को अपने जीवन के उतार चढ़ाव और निरीक्षक तक पहुचने के विषय मे बताया एव कहा कि कठिनाइयों व असफलता से घबराना नही है , लगातार प्रयास से सफलता अवश्य मिलती है , समय समय पर इन प्रशिक्षार्थियों को यहां आकर इनके मनोबल को बढाने व प्रोत्साहित करते आता रहूंगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सैनिक सुनील तिवारी (मुख्य प्रशिक्षक), अभिषेक फिलिप, पुरेन्द्र त्रिवेदी, निर्भय साहू उत्कर्ष एकेडमी,अमृत साहू (पत्रकार) एवं सरिता ध्रुव, रानू जायसवाल, प्रियंका हिरवानी, सृस्टि, ज्योति साहू, पूजा यादव, प्रेम पांडेय, सावित्री आदि उपस्थित रहे
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी