श्री सदगुरू कबीर धर्मदास साहब वंशावली दामाखेडा संस्था के अध्यक्ष ने ग्राम दामाखेडा के सरपंच पूर्णिमा देवांगन पति पुरन देवांगन व सचिव राजू देवांगन एवं अन्य पर लगया गबन का आरोप…..
कार्तिक पूर्णिमा पर परम पूज्य श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625वे प्रकट उत्सव कार्यक्रम के नाम से 10,00000/-रूपये का किया गया गबन …..
धारा 420, 34 के तहत सिमगा थाने में हुआ अपराध पंजीबध्द ….
सिमगा :- कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में विगत 118 वर्षों से कबीर पंथ की वंश गुरु गद्दी एवं कबीर पंथ का मुख्यालय स्थापित है । वर्तमान में कबीर पंथ के पंद्रहवे वंशाचार्य पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब गुरु गद्दी पर विराजमान है । कबीर आश्रम एवं कबीर पंथ के विभिन्न व्यवस्थाओं एवं कार्य संचालन के लिये श्री सदगुरू कबीर धर्मदास साहब वंशावली प्रतिनिधि सभा दामाखेडा जिला बलौदा बाजार ( छ.ग. ) नामक संस्था विगत 73 वर्षो से स्थापित कि गई जो कि एक वैधानिक रूप से पंजीकृत संस्था है …..
कबीर आश्रम दामाखेड़ा में कबीर पंथ से संबंधित कई छोटे – बड़े आयोजन सम्पन्न होते रहते है जिसकी सारी व्यवस्था उक्त संस्था द्वारा की जाती है । ऐसा ही एक विशाल समारोह सदगुरू कबीर साहब जी के प्रधान शिष्य श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625 वे. प्रगट उत्सव पर पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब जी के पावन सानिध्य में दिनांक 29/11/2020 को कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में आयोजित किया गया जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्था उक्त संस्था एवं कबीर पंथियों द्वारा की गई । लेकिन इस शुभ अवसर का ग्राम पंचायत दामाखेड़ा के सरपंच पूर्णिमा देवांगन एवं तात्कालिक सचिव राजू देवांगन द्वारा षडयंत्र रचकर छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग से आवेदन पत्र क . Q / स्था / पंचा. / ग्रा.प. / 2020 दिनांक 20/11/2020 के द्वारा श्री धनी धर्मदास साहब के 625 वे प्रगट उत्सव के आयोजन हेतु 10,00,000 / – ( दस लाख रूपये ) प्राप्त कर गबन कर दिया गया है । उक्त समारोह हेतु प्राप्त की गई राशि के संबंध में कबीर आश्रम दामाखेडा या आश्रम की संस्था को कोई जानकारी नहीं दी गई और ना ही समारोह में किसी प्रकार का सहयोग दिया गया ।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी