● चौकी लवन पुलिस द्वारा अपने पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को किया गया गिरफ्तार,पत्थर और लकड़ी से मारपीट करते हुए की गई थी हत्या
● पिता की डांट फटकार से आवेश में आकर आरोपी पुत्र द्वारा कर दी गई अपने पिता की हत्य,घटना को अंजाम देने के बाद पिता की लाश को सेप्टिक टैंक में कर दिया गया था दफन,आरोपी नरसिंग पटेल को सिंघारी पुलिस चौकी लवन थाना कसडोल ने किया गिरफ्तार ।
लवन khabar-bhatapara.in – मोबाइल फोन सूचना मिला कि ग्राम सिंघारी का नरसिंह पटेल अपने पिता छेदुलाल पटेल को जान से मार कर अपने बाड़ी के सेप्टिक टैंक में दबा दिया है। सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत से आवश्यक राय लेकर चौकी प्रभारी हितेश जंघेल के नेतृत्व में पुलिस ग्राम सिंघारी पहुंचकर घटना की तस्दीक किया गया। सांथ ही शव उत्खनन कार्यवाही हेतु एसडीएम बलोदा बाजार को अवगत कराते हुये नायब तहसीलदार के माध्यम से द्वारा शव का उत्खनन किया गया। मृतक का शव सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ मौके पर मर्ग इंटीमेशन व धारा 302,201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी पूछताछ पर अपने पिता द्वारा गाली गलौज डांट फटकार करने पर गुस्से में अपने पिता को पत्थर एवं लकड़ी से जान से मारना व पहले से बने सेप्टिक गड्ढा में छुपा देना बताया। आरोपी के बताए अनुसार पैरा पीछे छुपा कर रखें पत्थर व लकड़ी को बरामद कर जप्त किया गया। कि संपूर्ण घटना को आरोपी के 09 वर्षीय बेटे ने देखा तथा तुरंत इसकी सूचना ग्राम कोटवार को दिया। सूचना पर चौकी लवन पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल ग्राम सिंघारी पहुंचकर आरोपी को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि प्रकाश जांगड़े, प्र.आर. परमानन्द रथ , आरक्षक कमलेश बर्मन, रंजित कुर्रे, केशव भट्ट, सूरज बंजारे का विशेष योगदान रहा।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी