November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में गैलेरिया, 2022 समर वेकेशन होमवर्क की भव्य प्रदर्शनी

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara. in:- खमरिया,भाटापारा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 9 जुलाई 2022 को ग्रीष्मावकाश में बच्चों को दिए गए विभिन्न विषयों से संबंधित गृह-कार्यों की भव्य प्रदर्शनी की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी शर्मा विशिष्ट अतिथि सह प्रबंधक संदीप गोयल तथा विशेष अतिथि अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल लाहौद के प्रधानाचार्य गोविंद दास की उपस्थिति में हुई।
ज्ञात हो कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में विषय शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विषयों- ( अंग्रेजी,हिंदी,गाणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,कंप्यूटर, जी.के, वाणिज्य, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि) से संबंधित गृह-कार्य दिए गए थे, जिसको बच्चों ने बहुत शानदार ढंग से तैयार करके ग्रीष्मावकाश पूर्ण होने के पश्चात अपने-अपने विषय शिक्षकों को सौंप दिया। इनमें से कुछ आकर्षक व प्रभावी गृह-कार्यों को विषय शिक्षकों द्वारा प्राथमिकता देते हुए प्रदर्शनी के लिए चुना गया। यह प्रदर्शनी विद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में कराई गई, जहाँ पर सभी विषयों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। प्रदर्शनी के लिए चयनित गृह-कार्यों को सभी विषयों के विभागाध्यक्षों द्वारा काउंटर पर बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था,जो बेहद सुंदर और आकर्षक लग रहा था। कुछ विद्यार्थियों को कवियों तथा लेखकों का जैसे- सुभद्रा कुमारी चौहान, मीराबाई, मुंशी प्रेमचंद, तुलसीदास, कबीरदास आदि का रोल प्ले करते देखा गया। प्रदर्शनी में आने वाले सभी पदाधिकारियों एवं अभिभावकों की हर तरह से सहायता के लिए हर स्टॉल पर प्रशिक्षित छात्र-छात्राएँ वालंटियर के रूप में तैनात देखे गए,जिन्होंने अपने सेवा भाव और मधुर आवाज़ से प्रदर्शनी में आए सभी लोगों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के मॉडल,चार्ट पेपर पर तैयार की गई सुंदर आकृतियाँ, कंप्यूटर,इंटरनेट से संबंधित आधुनिक संयंत्र, आदि को देखकर लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की, जिसमें बच्चों की विद्वता और मेहनत झलक रही थी। हिंदी विभाग की प्रदर्शनी को काफी सराहा गया। प्रदर्शनी की पूरी तैयारी विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु रजनीश के कुशल नेतृत्व में किया गया। शाला की प्रधानाचार्या ने इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियो,अभिभावकों,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों अर्थात प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से सहायता प्रदान करने वालों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के द्वारा की गई मेहनत को व्यर्थ कैसे जाने दिया जा सकता है? इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के द्वारा गृह-कार्यों के प्रति किए गए परिश्रम को सार्थकता प्रदान करना था।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements