November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

सर्व आदिवासी समाज बलौदाबाजार द्वारा इस वर्ष जिला स्तरीय 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में मनाने निर्णय लिया

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- सर्व आदिवासी समाज जिला बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी की अगुवाई में सर्किट हाउस बलौदाबाजार में आवश्यक बैठक रखा गया ,जिसमे जिला के विभिन्न समस्याओं,बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार की दिशा में काम करने, आदिवासी समाज के एकलव्य आवासीय विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं पानी,बिजली,शिक्षको की भर्ती, कसडोल ब्लॉक के सोनझरी आदिवासी समाज के मात्रात्मक त्रुटि होने के कारण जाति प्रमाण अब तक नही बनने को लेकर,गोंडवाना समाज सोनाखान के लिये मंगल भवन की मांग, लटुवा कांड के पीड़ित परिवार के 01 सदस्य को नियमित नौकरी एवं जिला मुख्यालय में आवास,विगत 03 वर्ष से अनुसूचित जाति,जनजाति के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ती की मांग करने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने का प्रस्ताव पारित हुआ है इस वर्ष 2022 को जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2022 को मनाने का निर्णय लिया! इस अवसर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव,प्रदेश मीडिया प्रभारी रुपेश नागवंशी,जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी, संरक्षक टेक सिंह ध्रुव, प्रताप सिंह नाग, मदन सिंह पोर्ते,
उपाध्यक्ष मनोहर मण्डावी,भानु ध्रुव,सचिव थानु ध्रुव,सहसचिव अभय ध्रुव,कोषाध्यक्ष दयाराम ध्रुव,जिला सांस्कृतिक सचिव केशव कुंजाम, ब्लाक उपाध्यक्ष राजकुमार छेदैहा, ब्लॉक उपाध्यक्ष छन्नूलाल ध्रुव, उपाध्यक्ष मोती लाल मण्डावी,युवा प्रभाग जिला उपाध्यक्ष रवि ध्रुव,कामेश मण्डावी, ब्लॉक अध्यक्ष सिमगा नोहरी लाल ध्रुव, सर्व आदिवासी ब्लॉक पलारी संरक्षक भुवन लाल मण्डावी, मेवालाल सोरी, महावीर नेताम, गुरुबचन छेदइया, नंदकुमार नाग,लखन सोनझरी, सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग जिलाध्यक्ष अंजु नेताम, महिला प्रभाग -पार्वती मण्डावी, राधारानी ध्रुव, बम्लेश्वरी ध्रुव, राजकुमारी ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements