भाटापारा/khabar-bhatapara.in – भाटापारा को जिला बनाने की मांग लगभग 35 सालो से की जा रही है लेकिन लगातार भाटापारा की उपेक्षा सभी राजनैतिक पार्टी के राज्य सरकारो ने की वही भाटापारा हमेशा राजनितिक अखाड़ा भी बना रहा और एक बार फिर से भाटापारा को जिला बनाने के मुद्ये को सदन में नकार दिया गया ।
भाटापारा को जिला बनाने विधायक शिवरतन शर्मा ने लाया अशासकीय संकल्प
भाटापारा की सबसे बहुप्रतिक्षित मांग को लेकर भाटापारा विधायक के द्वारा शुक्रवार को अशासकिय संकल्प पेश किया गया जिसको सदन मे रखने के पश्चात मतदान पद्वति से वोटिंग हुआ जिसमे आज विधानसभा मे लगभग 58 विधायक मौजूद रहे जिसमे से मतदान हो ने प्रक्रिया होने पर भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाने के पक्ष मे 12 मत मिले वही भाटापारा का जिला नही बनाने के पक्ष मे 45 मत मिले ।
बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने नही लिया मतदान मे हिस्सा
भाटापारा को जिला बनाने के अशासकिय संकल्प मे जहां मतदान हुआ वही बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने मतदान मे हिस्सा नही लिया । प्रमोद शर्मा मतदान मे भाग न लेकर अपनी राजनितिक शाख बचाते नजर आए ।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं परिवहन मंत्री मो.अकबर के साथ 45 लोगो ने विपक्ष मे मतदान किया
भाटापारा को जिला बनाने का जब जब मुद्या गरमाया और पिछले 15 साल के भाजपा शासन काल मे कांग्रेस को जब राजनीति को गरमाने या राजनीति का मुद्या रखने की बात आई तब हमेशा भाटापारा को जिला बनाने की बात कही गई वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व.नंदकुमार पटेल का सपना भाटापारा को जिला बनाने का रहा वही टीएस सिंहदेव, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं मो.अकबर ने जब भाटापारा का दौरा किया तब भाटापारा को जिला बनाने की घोषणा करते हुए हमेशा कहा कि कांग्रेस शासन आने के बाद हम भाटापारा को जिला बनाऐगे लेकिन आज जब विधानसभा मे भाटापारा को जिला बनाने का अशासकिय संकल्प पेश किया गया तो भाटापारा को जिला बनाने के विपक्ष मे मतदान करते दिखाई दिए ।
भाटापारा निवासी आज एक बार फिर निराश हुए
कांग्रेस शासन काल आने के बाद भाटापारा जिला बनेगा इसके लिए बहुत आशा लगाई गई थी और भाटापारा को जिला बनाने के नाम से जो संगठन जिला निर्माण समिति बनाई गई थी जिससे भाटापारा के कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल थे और एैसा लग रहा था कि कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस के दिग्गज नेता भाटापारा मे जिसको जनता ने प्यार देते हुए भाटापारा नगर पालिका एवं जनपद मे कांग्रेस को कमान सौपी और आशा करती रही कि भाटापारा के विकाश को देखते हुए भाटापारा जिला बनने को सपना साकार होगा लेकिन कांग्रेस की भाटापारा जिला बनाने के विपक्ष मे आने की गतिविधियो केा देखकर फिर एक बार अपने साथ राजनितिक छलावा और उपेक्षित होने का भाव महसूस कर रही है । और भाटापारा जिला बनाने की मंशा राजनितिक रोटी सेकने का शिकार होते देख रही है।
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार