भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- नगर पालिका परिषद भाटापारा में आज विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर में बिजली से संबंधित समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा द्वारा की गई। बैठक के दौरान नागरिकों द्वारा लगातार प्राप्त हो रही विद्युत आपूर्ति में व्यवधान, ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज, अनियमित बिजली वितरण तथा मेंटेनेंस की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई।
अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरवासियों को निर्बाध और सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यह नगर प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आमजन को मूलभूत सुविधाएँ गुणवत्तापूर्वक और बिना किसी बाधा के प्राप्त हों।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नियमित निरीक्षण के साथ-साथ विभागीय समन्वय को मजबूत किया जाए ताकि समस्याओं का स्थायी समाधान संभव हो सके। नागरिकों की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

More Stories
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच की नवम प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का सरायपाली में भव्य आयोजन
छोटे छोटे कदम बड़ी मंजिले तय करते है- इन्द्र साव
एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत शिवरतन शर्मा-अश्वनी शर्मा ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश