भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-क्षेत्र के ग्राम पाटन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने श्रद्धा और भक्ति के साथ सहभागिता कि.. जिसमें प्रवचन कर्ता आचार्य पुरुषोत्तम शास्त्री द्वारा भगवान की महिमा और महत्त्व के बारे में बताया गया।
शिवरतन शर्मा ने श्रीमद् भागवत में श्रीफल भेंट कर व्यास पीठ से आशीर्वाद लेकर श्रद्धालुओं के बीच बैठ कथा का आनंद लिया।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि “संतों का सान्निध्य और श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण वास्तव में जीवन को धन्य बना देता है। भगवान श्रीकृष्ण की लीला, भक्ति और ज्ञान से ओतप्रोत यह कथा न केवल आत्मा को दिव्य शांति प्रदान करती है, बल्कि जीवन को धर्म, कर्म और मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर करती है।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि ऐसी कथाओं का आयोजन समाज में अध्यात्म का संचार करता है और मनुष्य को सत्कर्म की ओर प्रेरित करता है। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उपस्थित रही और संगीतमय भगवत कथा के रसपान में डूबी रही। कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, रास पंचाध्यायी, उद्धव संवाद और श्रीमद्भागवत महात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने आयोजक परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सद्भाव, संस्कार और आध्यात्मिक चेतना का विकास होता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में धर्म और भक्ति को स्थान दें तथा नियमित रूप से ऐसे आयोजनों में भाग लेकर आत्मिक उन्नति करें।
इस मौके पर जिला महामंत्री भाजपा राकेश तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजयुमो सुनील यदु, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष टिक्की वर्मा, आयोजक जितेंद्र वर्मा, श्रीमती संगीता वर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

More Stories
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच की नवम प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का सरायपाली में भव्य आयोजन
छोटे छोटे कदम बड़ी मंजिले तय करते है- इन्द्र साव
एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत शिवरतन शर्मा-अश्वनी शर्मा ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश