October 19, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

भाटापारा मे प्रकृति संरक्षण संग देव अर्चन अभियान,बेल का पौधा रोपण भोलेनाथ को अर्पण का अनुष्ठान


नक्खी बाबा शिव मंदिर मे पूजन अर्चन एवं बेल पौधा रोपण के साथ शुभारंभ


भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- प्रकृति की बिगड़ती स्थिति निरंतर प्रदूषित होती आबोहवा बढ़ता जल संकट लुप्त होती एवं सूखे की ओर बढ़ते पारंपरिक जल स्त्रोत जेसे विभिन्न नकरात्मक बिन्दु उभर कर सामने आ रहें है जो सीधे तौर पर संकेत दे रहें है प्रकृति के दिनों दिन दुर्बल होती स्थिति की जिसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ना लाजिमी है लिहाजा इस दिशा मे शासन प्रशासन सहित संस्था संगठनों एवं आम जनमानस की सक्रियता एवं संजीदगी विभिन्न अभियानों एवं प्रयासों के माध्यम से अभिव्यक्त भी हो रही है,इसी कड़ी मे नगर की रचनात्मक संस्था सरयू साहित्य परिषद एवं नगर के सुधिजनों द्वारा विभिन्न आयामों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण संवर्धन एवं पौधारोपण जैसे पहलू पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।


प्रकृति को आस्था से जोड़ने की
जुगत


कण कण मे भगवान की अवधारण से समृद्ध सनातन संस्कृति मे प्रत्येक प्रकल्प आस्था एवं देवोभव की भावना से जुड़े हुए है,जिसका स्मरण एवं अनुकरण करते हुए सरयू साहित्य परिषद तथा सुधिजनों द्वारा पौधारोपण अभियान को भगवान शिव के अराधना मास श्रावण मास से जोड़ते हुए एक महत्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ किया गया है,जिसके तहत प्रकृति संरक्षण की गतिविधि के साथ ही आस्था के महत्वपूर्ण बिन्दु की भी अभिव्यक्ति है।


बेल का रोपण भोलेनाथ को अर्पण


श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का माह है चंहुओर भगवान भोलेनाथ की आराधना की भक्तिमय छटा नजर आ रही है,शिव को अत्यंत प्रिय तथा साक्षात शिव का प्रतीक माने जाने वाले बिल्व पत्र की इस माह मे विशेष महत्ता अभिव्यक्त होती है,परिषद द्वारा इस महत्ता एवं आस्था को प्रकृति संरक्षण के साथ जोड़ते हुए बेल पौधा का रोपण भोलेनाथ को अर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया है।


नक्खी बाबा शिव मंदिर मे पूजन से शुभारंभ


प्रकृति संरक्षण को आस्था एवं भक्तिमय स्वरुप प्रदान करते हुए सरयू साहित्य परिषद द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान का शुभारंभ नक्खी बाबा शिव मंदिर मे पूजन अर्चन के साथ ही मंदिर प्रांगण मे बेल के पौधे के रोपण के साथ हुआ, परिषद के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बेल रोपण अभियान सावन मास भर चलेगा तथा विभिन्न स्थलों पर अन्य पौधों के साथ बेल रोपण भी किया जायेगा,उनके द्वारा इस महत्वपूर्ण अभियान मे समस्त जनों से भागीदारी का आव्हान किया गया।इस अवसर पर पत्रकार मुकेश शर्मा,कल्याण सिंह ठाकुर,हरिहर शर्मा सरिता रानी शर्मा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!