बढ़ते अपराध और निम्न कार्यवाही , पुलिस पर निष्क्रियता का लगाया आरोप
पत्रकारो ने दी चेतावनी, पुलिस अपना रवैया सुधारे नही तो पत्रकार करेंगे धरना प्रदर्शन
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा अनुविभाग अंतर्गत थाना क्षेत्र में ड्रग्स, जुआ, सट्टा, शराब, के अपराधिक तत्व खुलेआम अपराध करते नजर आते है जिन पर पुलिस की कार्यवाही निम्न है और अगर कार्यवाही होती भी है तो वह संदिग्ध रूप मे दिखाई पड़ती है, संदिग्ध रवैये के चलते मिडिया कर्मीयों को उसकी जानकारी नही दी जाती या जानबुझ कर जानकारी देने मे देरी की जाती है। जिसके चलते मिडिया कर्मीयो में भाटापारा शहर थाना और ग्रामीण थानों की कार्यवाहियों को लेकर असंतोष व्याप्त है। वही थानों मे पुलिस के द्वारा फरियादीयो के साथ दुर्व्यव्हार की शिकायत मिलना आम बात है। पुलिस के इस रवैये से पुलिस और मिडिया के मध्य संवाद में मतभेद जैसी स्थिति निर्मित हो रही है जिसके कारण समाचार को लेकर मिडिया, पुलिस की सहयोग करने मे अपने आप को असमर्थ महसुस कर रही है। मिडिया कर्मीयों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी पनपने लगी है, पत्रकारो ने पुलिस को ज्ञापन सौंप कर पुलिस की कार्यप्रणाली और रवैये को ठीक कर अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी को ठीक से निर्वहन करने की मांग की वही अगर पुलिस व्यवस्था सही नही की जाएगी तो पत्रकारो ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसिंह सिदार एवम डीएसपी तारेश साहू को पत्रकारो ने ज्ञापन सौंपा । अधिकारियों ने पत्रकारों को आश्वाशन दिया जल्द व्यवस्था सुधारने का ।

More Stories
एनएसयूआई ने जिला शिक्षा विभाग को सौपा ज्ञापन
भाटापारा मे प्रकृति संरक्षण संग देव अर्चन अभियान,बेल का पौधा रोपण भोलेनाथ को अर्पण का अनुष्ठान
नशे की टेबलेट बेचने एवं सप्लाई करने वाला गिरोह का पर्दाफाश