October 19, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

एनएसयूआई ने जिला शिक्षा विभाग को सौपा ज्ञापन

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विवेक यदु के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया शासकीय स्कूलों में लगभग एक महीने बाद भी पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं, जिससे जिले के लाख से अधिक विद्यार्थी किताबों के बिना पढ़ने को मजबूर हैं।बस्ता खाली-जेब खाली छात्र अधिकार आंदोलन’ का पहला चरण है। यदि राज्य सरकार जल्द से जल्द स्पष्ट कार्ययोजना घोषित नहीं करती—पुस्तकें वितरित, अवैध फीस-वृद्धि रद्द, नकल माफिया पर कठोर कार्रवाई, और शिक्षक-रिक्तियाँ भरने का वचन नहीं देती—तो आंदोलन और ज़्यादा व्यापक, तेज़ और निर्णायक होगा। छात्र-युवा चुप नहीं बैठेंगे।
विवेक यदु ने आगे बताया कि स्कूलों में शिक्षको की कमी है छात्र सड़को पर शिक्षक की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं स्कूलों में किताबों का अभी तक वितरण नही हुवा हैं शासन प्रशासन सिर्फ अस्वासन और हवा हवाई बातों में लगी हुई हैं यदु ने आगे बताया कि आत्मानन्द हिंदी/इंग्लिश स्कूल अर्जुनी में प्रवेश के नाम से अवैध वसूली की जा रही है जिसकी जल्द जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है
इस दौरान जिला अध्यक्ष विवेक यदु के साथ विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा,साहिल यादव,ईश्वर साहू,जय ठाकुर,अनुराग साहू,हर्ष मिश्रा,धनंजय साहू,अर्जुन साहू,राहुल नेगी,लोकेश ध्रुव,हेमंत ध्रुव,मनीष पाटकर,धनेश्वर,भूपेंद्र सेन,राजा वर्मा,राहुल सेन एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!