
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- दयानंद ,डीआरएम, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे , भाटापारा स्टेशन मास्टर अजय कुमार ने स्टेशन कंसंट्रेट समिति भाटापारा के द्वारा रखी गई इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई ।अमरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि बैठक में स्टेशन कंसंट्रेट समिति के प्रमुक् मुकेश थरानी, रविंद्र जैन, सुरेश भानुशाली, अमरजीत सिंह सलूजा, डी आर यू सी सी सदस्य राजेश शर्मा उपस्थित थे ।
सदस्यों ने लिखित रूप से एक मांग पत्र अधिकारियों को सोपा इसमें प्रमुख मांगे निम्न थी ।
अमृत भारत योजना के तहत भाटापारा स्टेशन में रुका हुआ निर्माण कार्य पुनः चालू किया जाये। स्टेशन के सामने की सड़क जो लगभग दो वर्षों से बंद है उसे चालू की जाए ।
भाटापारा में जो नया निर्मित अंदर ब्रिज बना है वह बारिश के समय मे ऊपर से पानी तेज गति से आता है जिससे अंदर ब्रिज को छति पहुछ्ने कि आशंका है ।हमारा आपसे निवेदन है कि उसकी जांच कराई जाए और उसकी मरम्मत कराई जाए । अंडर बीच में पर्याप्त फ्लाइट की व्यवस्था नहीं है उसकी व्यवस्था की जाए, कलर पेंट कराया जाये ।
स्टेशन के सामने जो ऑटो वालों ने पार्किंग स्थल बना दिया है , उसे व्यवस्तीत किया जाये। साइकिल स्टैंड के द्वारा स्टेशन के सामने गाड़ी खड़ा करने पर उन्हें लॉक कर दिया जाता है, जबकि जबकि साइकिल स्टैंड संचालक को वहां पर एक दो गार्ड ड्रेस मे रखना चाहिए और उससे यह बताना चाहिए कि आप अपनी गाड़ी स्टैंड में रखें जिससे उन्हें असुविधा का सामना ना करना पड़े ।
अमरजीत सलूजा ने मातादीवाला वर्ड बजरंग वार्ड की सबसे जलन समस्या लिफ्ट की राखी जिसे डीआरएम साहब ने तत्काल प्रभाव से चालू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया |
स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति भाटापारा ने रेलवे स्टेशन की प्रमुख मांगों के लिए ध्यान आकर्षित किया जो प्रमुख रूप से इस प्रकार ।
जोन की प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज भाटापारा में दिया जाए
वंदे भारत (बिलासपुर नागपुर) 20825/ 20826, बिलासपुर हापा 22939 /22940, बिलासपुर चेन्नई 12851/ 12852, सिकंदराबाद से रायपुर तक चलने वाली 3 दिवसीय 12771/12772 एक्सप्रेस को भाटापारा होते हुए बिलासपुर तक बढ़ाया जये । दुर्ग हटिया के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन 08185/08186 को नियमित ट्रेन के रूप में चलाए। हावड़ा नांदेड़ 12767/12768 का स्टॉपेज भाटापारा किया जाए
स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति भाटापारा के सभी सदस्य स्टेशन में श्रीमान दयानंद जी ,डीआरएम, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे , भाटापारा स्टेशन मास्टर अजय कुमार से मुलाकात करने के लिए प्रमुख रूप से उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से अमरजीत सलूजा मुकेश थारानि, सुरेश भानुशाली, रविंद्र जैन, वह साथ ही राजेश शर्मा सदस्य डिरसीसी , लक्ष्मी नारायण सोनीलड्डू, सरदार बलवंत सिंह सलूजा, सरदार बबलू चावला,सरदार राजा गुम्बर, उपस्थित थे ।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वह समस्त मांगो प्रेषित करेंगे ।
More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।