October 18, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

“शिक्षा” व्यक्तित्व को निखारती है – विधायक इन्द्र साव

प्राथमिक शाला के बच्चों को माता – पिता की स्मृति मे शूज बांटे, विधायक इन्द्र साव

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक शाला, टीहूपारा सिमगा के बच्चों को,अपने स्व.माता पिता की स्मृति मे शूज वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा-अर्चना से हुई। शाला परिवार द्वारा आयोजित शूज वितरण कार्यक्रम का आयोजन विधायक इन्द्र साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे शिक्षक परिवार से आते हैं। उनके पिताजी हेड मास्टर रहे हैं और माँ भी शिक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील रही हैं। यही कारण है कि बचपन से ही उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझा और आज उसी प्रेरणा से समाज की सेवा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। धन और पद हमेशा साथ नही होता, लेकिन शिक्षा हमेशा व्यक्ति के साथ रहती है और उसके व्यक्तित्व को निखारती है। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा – “पढ़ाई को केवल नौकरी पाने का साधन न समझें, बल्कि इसे अपने जीवन को आदर्श और उपयोगी बनाने का मार्ग मानें। शिक्षक केवल किताबों का ज्ञान नहीं देते, बल्कि वे हमारे जीवन को सही दिशा दिखाने वाले मार्गदर्शक होते हैं।”

विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा उपहार है। जो बच्चा आज पूरी लगन से पढ़ाई करेगा, वही कल परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वे अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करें, क्योंकि यही संस्कार जीवन को ऊँचाइयों तक ले जाते हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता हैं। अगर बच्चों में अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी की आदत डाल दी जाए तो वे जीवनभर किसी भी कठिनाई का सामना कर सफल हो सकते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “महान व्यक्ति हमेशा साधारण वातावरण से निकलकर शिक्षा और संस्कार की शक्ति से ऊँचाई तक पहुँचे हैं।”

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे न केवल पढ़ाई में, बल्कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लें, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

इस अवसर पर पार्षद परदेशी सोनकर, याकूब कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि गोलू पाटकर, पूर्व पार्षद दशरथ चंद्राकर, सुनीता यादव, अय्यूब खान, सत्यजीत शेंडे सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं बी.ई.ओ. ठाकुर उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान शाला परिवार ने विद्यालय परिसर की बाउंड्री वॉल ऊँची करने तथा पीने के पानी के लिए नए ट्यूबवेल की मांग रखी। जिस पर विधायक इन्द्र साव ने आश्वासन दिया कि इन मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!