October 18, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

शिक्षक, ज्ञान संस्कार व प्रेरणा के स्रोत, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह

मजबूत राष्ट्र के निर्माण मे शिक्षक का सबसे बडा योगदान होता है…अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर को लेकर शिक्षक। ज्ञान संस्कार और प्रेरणा के स्रोत के विषयांतर्गत शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रुप से अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता ,तहसीलदार यशवंतराज,नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तारेश साहू शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा नगपा प्रकाश व खाद्य विभाग के सभापति दीपा दशरथ साहू मौजूद थे

कार्यक्रम के उदबोधन मे अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को साझा करते हुये कहा कि ज्ञान संस्कार व प्रेरणा के स्रोत के रुप मे शिक्षक का सबसे बडा योगदान रहता है शिक्षक वह है जो खुद एक ही स्थान पर खडे रह जाते है परंतु अपने शिष्य को मंजिल के शिखर तक पहुंचा देते है शिक्षा वह है जो विद्यार्थी के जीवन को सफल कर देते है

यशवंतराज तहसीलदार ने कहा शिक्षा हमारे देश के नवनिहाल भविष्य को तैयार करते है जो कि मजबूत राष्ट्र के निर्माण मे अहं योगदान होता है आज जो भी उच्च पदों पर आसीन है उसमे किसी ना किसी रुप मे शिक्षक का ही योगदान होता है

नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल ने कहा विद्यार्थी जीवन मे शिक्षक ही हमे दुनिया मे पहचान दिलाता है
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी संस्थान द्वारा आयोजित यह शिक्षक सम्मान सराहनीय है इस संस्थान से हमे अध्यात्म ज्ञान मिलता है जो कि जो कि अध्यात्म व संस्कृति शिक्षा के क्षेत्र मे एक नये संस्कारित समाज के निर्माण मे अहं योगदान दे रहा है

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान कि ओर से मंजू दीदी ने 250 से अधिक संख्या मे उपस्थित शिक्षक व आम लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिये शिक्षक बच्चों के चरित्र के निर्माण करने के साथ गुणवान बनाते है। शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन में प्रकाश फेलाते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!