
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-KPS सरोना रायपुर में संभाग स्त्री रोलर स्केटिंग खेल का हुआ चयन प्रतियोगिता जिसमें रायपुर संभाग के पांचो जिलों से बालक एवं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी जिलों से जिसमें। बलौदा बाजार भाटापारा, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और रायपुर के 250 बालक एवं बालिकाओं शामिल हुए, जिसमें बलौदा बाजार भाटापारा जिले से अंडर 17 बालक में विवेक श्रीवास स्वामी आत्मानंद स्कूल भाटापारा एवं अंडर-19 बालक में विनायक श्रीवास लायंस क्लब स्कूल भाटापारा के यह विद्यार्थी हैं राज्य स्तरीय चयन होकर अपने माता-पिता एवं गुरु जनों एवं अपने जिले का नाम रोशन किया भाटापारा के गौरव बने यह दोनों बच्चे चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जिला बलौदा बाजार भाटापारा के विद्यार्थी हैं इनके कोच के रूप में व्यायाम शिक्षक ऋषभ सिंह चौहान शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल सिंगारपुर भाटापारा एवं लोक सिंह दीवान व्यायाम शिक्षक स्वामी आत्मानंद स्कूल भाटापारा बच्चों को स्टेट सिलेक्शन करवाने में इनका विशेष योगदान रहा उनके इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी आलोक गुप्ता, विकासखंड खेल अधिकारी योगेश कटारिया एवं भाटापारा बलौदा बाजार जिले के अन्य व्यायाम शिक्षकों साथी भाटापारा पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा जी, नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा जी, समाज सेवक अरुण छाबड़ा, सुनील यदु जी, एवं चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जिला बलौदा बाजार भाटापारा से सर्रक्षक लड्डू सोनी, संयोजक कमल शर्मा, प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान, सचिन नेमीचंद साहू, कोषाध्यक्ष योगेश कुर्रे, सह सचिव हर्ष देवांगन, महेश राजपूत, धनंजय पांडे, एकेडमी प्रशिक्षक में विपिन साहू, गौरव साहू, भानु देवांगन, शुभ संकल्प यदु, मोहन वर्मा, गुलाबचंद साहू, ओम कोरिया, नेहरू निर्मलकर, नीलम ध्रुव, डागेश्वर फेकर साथ ही बलोदा बाजार भाटापारा जिले के पत्रकार गणों ने बधाई व हर्ष जाहिर किया एवं इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि यह बच्चे भविष्य में बहुत आगे जाएं और बलोदा बाजार भाटापारा का नाम सदैव रोशन करें राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में।
More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।