
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- हमर सुंदर गांव फाउंडेशन दावनबोड के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण युवाओं ने शहरी निवासियों ने मानवता सेवा एवं शिक्षित होने का परिचय देते हुए अपने गांव के मान सम्मान को गौरांवित किया रक्तदान से मानव शरीर को क्षति नहीं शारीरिक विकास का ऊर्जा एवं श्रोत मिलता है दुर्घटनाग्रस्त बीमार व्यक्ति एवं जरूरतमंदों को रक्त इस माध्यम से आसानी से उपलब्धता कराई जाती है अनेकों जिन्दगी को मौत के मुंह से वापस लाकर परिवार के अहम व्यक्ति की सुरक्षा होती है इससे बढ़कर कोई मानव सेवा नहीं कोई दान नहीं शिविर में 77 यूनिट रक्तदान कर युवाओं ने जागरूकता का परिचय दिया।उक्त अवसर पर श्रीमती दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास सीता शशि कांत ध्रुव जनपद सदस्य सभापति तारेख साहू ,डी एस पी टेसू लाल धुरंधर, संदीप पांडे, पीलू राम वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, अध्यक्ष मनोहर साहू, कोषाध्यक्ष अमृत लाल ध्रुव, सचिव कौशल्या तुरकिया, गंगू वर्मा, रामकुमार वर्मा, मुख्य सलाहकार लक्ष्मण कुमार वर्मा ,मीडिया प्रभारी प्रवीण वर्मा ,नीलकंठ वर्मा आर आई,खुमान वर्मा नवीन वर्मा पंकज वर्मा मालिक राम तिलक धनेश्वर निषाद लोकेश लखन वर्मा नोहर सिंह ध्रुव मनोज वर्मा मनोज साहू नितेश वर्मा यतीश लेखु राम ध्रुव कामदेव वर्मा रामेश्वर खेलू झूमक अजय वर्मा सुमंत सुनील शंकर जीवन देवनारायण जय प्रकाश विष्णु ध्रुव लालू तेजबली टिकेश्वर शिवकुमार केवर्त बिसनाथ संजय वर्मा सुखनंदन मनीष वर्मा धनंजय अपूर्व विश्वास धनेश वर्मा डॉ मुरली हरि डूपेश दिलीप कल्याण शेषनारायण योगेश बशीर खान डीलेश दीपक सावन तुरकिया नंदू वर्मा इंद्रकुमार ध्रुव संजीव दानेश्वर महेंद्र वर्मा सोहनलाल वर्मा प्रकाश ध्रुव चोवा राम हमर सुंदर गांव सदस्य एवं ग्राम वासी सम्मिलित हुए।
More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।