
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के ख्यातिलब्ध साहित्यकार, अंतर्राष्ट्रीय कलाकार एवं व्याख्याता डॉ. जगदीश हीरा साहू को शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा देवनागरी लिपि के संरक्षण, हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार-प्रसार, नेपाल-भारत बीच सामाजिक-सांस्कृतिक सम्बन्ध विकास तथा साहित्यिक प्रतिभा प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से हिंदी दिवस (१४ सितंबर) के अवसर पर आयोजित “विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता” में डॉ. जगदीश “हीरा” साहू की कविता को उत्कृष्ट घोषित करते हुए साहित्य सृजन के प्रति क्रियाशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए “विश्व हिंदी रत्न मानद सम्मानोपाधि से अलंकृत किया गया। ग्राम कड़ार निवासी, शा.उ.मा. वि. डमरू (बलौदाबाजार) के व्याख्याता के पद पर कार्य करने वाले जगदीश “हीरा” साहू किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनके खाते में एक और विशिष्ट उपलब्धि जुड़ गई। जगदीश हीरा साहू गत 17 वर्षों से शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिसके लिए हाल ही में शिक्षक दिवस के दिन राज भवन के दरबार हाल में महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय श्री गजेन्द्र यादव की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के सर्वोच्च शिक्षक पुरस्कार “राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान” दिया गया। साथ 27 वर्षों से साहित्यिक और सांस्कृतिक विधा की सेवा करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाये हुए हैं। अब तक इनकी विशिष्ट उपलब्धि हेतु तिहरा मानद डॉक्टरेट उपाधि, 20 से अधिक विश्व रिकार्ड, 15 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान सहित साहित्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में हजारों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। डॉ. जगदीश हीरा साहू बलौदाबाजार जिले के ख्यातिलब्ध साहित्यकारों में से एक हैं। इनकी इस उपलब्धि पर इष्टजनों, मित्रों तथा शुभचिंतकों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।

More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।