
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- शासकीय गजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आनन्द कुमार मिंज के मार्गदर्शन में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, रंगोली, निबन्ध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ. प्रीति सोनी, डॉ. विकास गुलहरे, डॉ. मनीष कुमार सरवैया, डॉ. राजन तिवारी, डॉ. ऋतम्भरा चैहान, सुश्री इंद्राणी मरकाम ने किया और सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रीति सोनी ने कविता के माध्यम से हिन्दी की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. विकास गुलहरे ने प्रेरणादायक गीत के माध्यम से साहित्य में छुपे मर्म को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। डॉ. राजन तिवारी जी ने हिन्दी की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए साहित्य को जीवन में सुचारु रूप से जीने की कला सीखने की प्रेरणा प्राप्त करने को कहा। कार्यक्रम में डॉ.योगमाया उपाध्याय,डॉ. सुषमा कुमारी, पूजा गुप्ता, ईश्वर अनन्त, हरिहर खाण्डे, खिलौना कनौजे, राजू बरेठ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. दीपेश मिश्र ने किया और डॉ. मनीष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।