November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

सप्ताह में 1 दिन चलने वाली ट्रेनें भी नही रुकती भाटापारा में

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- रायपुर बिलासपुर रेल मार्ग पर भाटापारा रेलवे स्टेशन के रेल यात्रियों का दुर्भाग्य है की उनकी रेल यात्री सुविधाओं की ओर ध्यान देने वाला सक्रिय जनप्रतिनिधि आज तक नही मिल पाया जो उनकी छोटी छोटी मांगो को पूरा कराने में विशेष रूप से रुचि ले,जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता का ही परिणाम है की सप्ताह में सिर्फ 1 दिन चलने वाली ट्रेनों का भी भाटापारा स्टॉपेज नही हो पाया है,जबकि भाटापारा से छोटे और उसके समकक्ष स्टेशन में उनका स्टॉपेज उनके जनप्रतिनिधियों ने अपनी सक्रियता के दम पर करा दिया है।
भाटापारा को छत्तीसगढ़ का संयुक्त राजस्व जिला बने काफी समय हो चुका है,और अब तक भाटापारा रेलवे स्टेशन जो रेल यात्री सुविधाएं मिलनी थी उसके लिए अभी भी संघर्ष करने विवश होना पड़ रहा है,जबकि भाटापारा रेलवे स्टेशन पूरे जिले का एक मात्र रेलवे स्टेशन है,जो की अपने जिले की विधानसभा क्षेत्रों का ही नही बल्कि बेमेतरा,मुंगेली जिले के क्षेत्रों का भी नजदीकी एवम प्रतिनिधित्व वाला रेलवे स्टेशन है।भाटापारा के समीप ही राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर के आधा दर्जन से ज्यादा विशाल सीमेंट के कारखाने है, जिनके अधिकारियों कर्मचारियों का जीवंत संपर्क भाटापारा से बना हुआ है। भाटापारा स्टेशन पर वर्तमान में 24 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज नही है,लेकिन उनमें से 13 जोड़ी ट्रेन ऐसी है जो सिर्फ हफ्ते में 1 दिन ही चलती है और ऐसी ट्रेनों का भाटापारा स्टॉपेज स्टाफ एंड स्टार्ट की तर्ज पर यहां दिया जाना चाहिए, क्योंकि काफी लंबे समय से भाटापारा में ट्रेनों के ठहराव की मांग हो रही है और वर्तमान में विधायक,सांसद,रेलमंत्री, प्रधानमन्त्री सभी एक ही राजनेतिक दल के है उसके बाद भी भाटापारा की जनता को रेल स्टॉपेज की सुविधाओ में इजाफा नही हो पा रहा है,अंचल की जनता ने सप्ताह में 1 ही दिन चलने वाली 12851_12852,बिलासपुर चेन्नई ,22939_22940 बिलासपुर हापा,17005_17006 हैदराबाद रैकसोल,13425_13426 सूरत मालदा टाउन,22511_22512 एल टी टी कामख्या,22893_22894 शिरडी हावड़ा,12949_12950 पोरबंदर संतराकाछी,12767_12768 नांदेड़ संतराकाछी,12869_12870हावड़ा मुंबई,22865_22866 पूरी लोकमान्य तिलक,20821_20822 पुणे
संतराकाछी,हमसफर 20917_20918 इंदौर पुरी हमसफर और 17321_17322 वास्को डी गामा जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन है जिसका भाटापारा स्टॉपेज निहायत ही जरूरी और आवश्यक हो गया है, क्योंकि इन ट्रेनों का एस ई सी रेलवे के ऐसे स्टेशन पर स्टॉपेज है जो इस स्टेशन से छोटे है और या इसके समकक्ष है,वैसे भी पिछले 5 वर्ष में एक भी ट्रेन का भाटापारा स्टॉपेज नही हो पाया है,अब देखना यह की इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले तक सप्ताह में 1 दिन चलने वाली कितनी यात्री ट्रेनों का भाटापारा स्टॉपेज मिलता है या फिर अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव तक उन्हें इंतजार करना पड़ेगा?

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements