भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ विधान सभा में १८ जुलाई से २१ जुलाई तक चलने वाले मानसून सत्र के अनुपूरक बज़ट् में भूपेश सरकार ने प्रदेश वसियो को अनेक सौग़ात दी है,संविदा कर्मचारीयो के वेतन में २७ प्रतिशत की बढ़ोतरी,शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के समान ४२ प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए)देने समेत अन्य फेसलो से कर्मचारी संगठन खुश है,सचिवो को प्रतिमाह २५०० रुपया से ३००० रुपया की विशेष भत्ता वृद्धि,अतिथि शिक्षक को प्रति माह २००० रुपया अतिरिक्त मानदेय भूपेश सरकार का स्वागत योग्य सराहनीय निर्णय है
मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया की शासकीय कार्यालयों दैनिक वेतन और मासिक वेतन पर कार्य कर रहे अर्ध कुशल,अकुशल,कुशल और उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को ४ हज़ार रुपया मासिक श्रम सम्मान राशि की घोषणा से श्रमिको में उत्साह और ख़ुशी देखी जा रही है,इसी तरह छतीसगड़िया और छत्तीसगढ़ प्रदेश के सम्मान और स्वाभिमान के लिये अनेक जनकल्याण कारी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है,मीतानीन टेनर,ब्लॉक समन्वयक,हेल्प डेस्क ऑपरेटर, की दैनिक प्रोत्साहन राशि में सौ रुपया की बढ़ोतरी से सभी वर्ग में हर्ष व्याप्त है, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ सहायता योजना के अन्तर्गत ग़रीबो को मिलने वाली स्वस्थ सुविधा की राशि २० लाख से बड़ाकर २५ लाख रुपया कर दिया गया है ये संवेदन शील मुख्यमंत्री की पहचान को प्रमाणित करता है,ग्रामीण आवास न्याय योजना से अब आर्थिक सर्वे कराने के बाद प्रदेश के ग़रीबी रेखा में जीने वाले सभी लोगो को आवास की सुविधा प्राप्त होगी।
सुशील शर्मा ने सभी कांग्रेस जनो से अपील करते हुये कहा की हम सभी का अब दायित्व हो जाता है की अधिक से अधिक लोगो को सरकार की योजना का लाभ दिलाये क्यूँकि भूपेश है तो भरोसा है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार