भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- प्रत्येक तीन वर्ष में मनाए जाने वाले अधिक मास पुरुषोत्तम मास का भव्य और विशाल आयोजन में मंगलवार को शीतला माता सप्तमी का पर्व मनाया गया,जिसमे भजन गायिका के रूप में जमीनीपाली कोरबा की बेबी अमिशी और आशी उपाध्याय ने अपने भजनों की श्रृंखला में उपस्थित लोगो के मध्य अच्छा समा बांधा,जिसका सभी लोगो कंठ मुक्त से उनकी सराहना की। मंगलवार को हुआ माता शीतला सप्तमी के मुख्य जजमान मयूर परिवहन के राधेश्याम शर्मा थे।
बताया जाता है की पुरषोत्तम मास की
विशेष महत्ता है,शास्त्रों मे इसकी महिमा अत्यंत श्रद्धा भाव से कही गयी है,भगवान विष्णु को समर्पित यह मास जन जन के भी आस्था एवं श्रद्धा का प्रमुख केन्द्र बिन्दु माना जाता है।भाटापारा मे वैसे अधिकमास का आयोजन तो पंचायती मंदिर,बड़े हनुमान मंदिर सहित मानस भवन एवम अन्य स्थानों पर हो रहा है लेकिन मुख्य आयोजन संजय वार्ड मारवाड़ी कुवा शंकर मंदिर में हो रहा है, जहा दोपहर में नगर की महिलाओ के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन होता है वही रात के समय नगर सहित बाहर से आमंत्रित गायकों कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाती है,जिसे सुनने महिला पुरुष काफी संख्या में रात्रि में आयोजन स्थल पर उपस्थित रहते है।रात्रि साढ़े 8 बजे से रात लगभग 11 बजे तक भक्ति मय कार्यक्रम होता है।अधिकमास का आयोजन अगले माह की 17 अगस्त तक चलेगा।
अधिक मास पुरुषोत्तम मास मे मान्यता है कि मास अवधि मे सभी पर्वों एवं त्योहार को मनाया जाता है,इस वर्ष 59दिनों के सावन एवं मास अवधि मे सभी पर्वों को शंकर मंदिर मारवाड़ी कूवा में बड़े ही आत्मीयता के साथ मिलजुल कर मनाया जा रहा है।मंगलवार को शीतला माता सप्तमी का पर्व यहां मनाया गया,जिसमे भजन गायिका के रूप में जमीनीपाली कोरबा की बेबी अमिशी और आशी उपाध्याय ने अपने भजनों से उपस्थित लोगो के मध्य ऐसा समा बांधा की कार्यक्रम के चलते तक वहा बैठे लोग करतल ध्वनि से दोनो बच्चियों का उत्साह वर्धन करते रहे।कार्यक्रम समापन पश्चात बेबी अमीषा और बेबी आशी के भजनों की वहा उपस्थित सभी लोगो ने कंठ मुक्त से सराहना की। मंगलवार को रात्रि में हुआ माता शीतला सप्तमी के आयोजन के मुख्य जजमान मयूर परिवहन के राधेश्याम शर्मा थे । कार्यक्रम के समापन पश्चात ठाकुर जी को भोग लगाने के बाद हलवा प्रसाद का वितरण सभी भक्तो,श्रद्धालुओं,श्रोताओं के मध्य किया गया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त