कराते खेल में संभाग खेलने हेतु बच्चों का हुआ चयन
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मयूर स्कूल में जिला स्तरीय कराते खेल का हुआ आयोजन जिसमें भाटापारा सिमगा पलारी कसडोल एवम् जिला के अन्य विकासखंडों से बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । 2 सितंबर 2023 को मयूर स्कूल भाटापारा में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (sgfi) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कराते खेल में 50 बच्चो ने भाग लिया जिसमें 36 बच्चों का चयन संभाग के लिए हुआ जिसमें बालक वर्ग में 17 एवं बालिका वर्ग में 19 लोगों का चयन किया गया।
भाटापारा विकासखंड क्रीड़ाधिकारी आलोक गुप्ता , पलारी क्रीड़ाधिकारी हेमलता साहू क्रीडा शिक्षक अखिलेश कुमार कैवर्त्य,तरुण सेन चंद्रकांत बांगडे ,यास्मीन अफरोज
उपस्थित रहे एवं अतिथि के रूप में चैंपियन मार्शल आर्ट अकेडमी के प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान मौजूद रहे
जिला कराते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान के दिशा निर्देश में कार्यक्रम को पूर्ण किया गया ।
एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में चैंपियन मार्शल आर्ट अकेडमी के सचिव नेमीचंद साहू ,महेश राजपूत , हर्ष देवांगन, योगेश कुर्रे, प्रीतेश देवदास, लिवंशी देवदास, धनंजय पांडेय, विपिन साहू गौरव साहू, शिवम् तिवारी ,दिनेश साहू सभी ने अपना योगदान दिया ।
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार