November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों की गुणवत्ता में शंका,5 दुकानों से लिए गए सैंपल

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मेडिकल स्टोर्स के बाद अब फैंसी और कॉस्मेटिक दुकानों में औषधि विभाग ने दी दबिश

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:-  कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार औषधि विभाग कि टीम के द्वारा भाटापारा शहर मे स्थित विभिन्न कॉस्मेटिक रिटेलर एजेंसी व फैंसी स्टोर्स में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
आम नागरिकों द्वारा कॉस्मेटिक दुकान व फैंसी स्टोर्स में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बिकने की शिकायत कलेक्टर दीपक सोनी से की गई थी। जिस पर कलेक्टर ने औषधि विभाग को जांच के निर्देश दिए गए थे। जिस पर औषधि विभाग द्वारा आज भाटापारा शहर के हुसैनी सेल्स एजेंसी,ओमीका कॉस्मेटिक एजेंसी, वंश कॉस्मेटिक स्टोर्स, बाबा गरीब दास जनरल स्टोर्स, मदीना बैगल्स एवं फैंसी स्टोर्स, सुहागन फैंसी स्टोर्स, में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद की जांच की गई। जांच के दाैरान संदिग्ध सभी कॉस्मेटिक स्टोर्स से सौंदर्य प्रसाधन समाग्री का गुणवत्ता जांच हेतु नमूना लिया गया। जिसमें फेस पावडर,फेस क्रीम, एलफेयर नेस क्रीम, बॉडी लोशन, टेल्क पाउडर,हेयर पाउडर एवं क्रीम का नमूना ले कर राज्य जांच प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया। निरीक्षण के दाैरान सभी कोसमेटिक स्टोर्स से क्रय विक्रय का रिकॉर्ड लिया गया। प्रयोगशला में जाँच के पश्चात् नमूना आवमनक या स्टैण्डर्ड क्वालिटी की नहीं पाए जाने पर दुकानों के मालिकों व निर्माता कंपनीयो पर औषधि एवं प्रसाधन समाग्री अधिनियम 1940 के तहत कार्यवाही किया जाइएगा। निरीक्षण के समय सभी कॉस्मेटिक दुकानों के प्रोपाइटर को पक्के बिल में सामान खरीदने के निर्देश दिया गया। औषधि विभाग द्वारा नकली कॉस्मेटिक उत्पाद पर सतत निगरानी रखा जा रहा है जिसके लिए निरंतर नमूना जांच जिला में किया जायेगा। निरीक्षण मे किशोर ठाकुर औषधि निरीक्षण महेन्द्र साहू व ईश्वर यादव पुलिस आरक्षक शामिल थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements