संयुक्त कलेक्टर ने किया च्वाईस सेंटरों का निरीक्षण
मुंगेली:- khabar-khabar.in :- जिले में लोक सेवा केन्द्रों में विभिन्न सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके ने आज जिले के कई लोक सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने संचालको को सेंटर में आवश्यक दस्तावेजों की सूची तथा मूल्य दर चस्पा करने, रजिस्टर मैंटेन के साथ नियमानुसार कार्य संचालन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री रामटेके ने कहा कि लोगों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूली विद्यार्थियों को जाति, निवास तथा आमदनी प्रमाण पत्र बनवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। लोक सेवा केन्द्रों में चस्पा किए गए दर से अधिक राशि की वसूली करने पर सख्त कार्यवाही किया जाएगी। निरीक्षण के दौरान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर चिप्स सोनम तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार