भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरैना में संभाग स्तरीय खेलों का आयोजन हुआ जहां कराते खेल में संभाग स्तरीय खेलने के लिए बलौदा बाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी एवं रायपुर जिले के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के 180 से अधिक छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजित प्रतिस्पर्धा में जिला कराते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनित होने वाले खिलाड़ी दिनांक 8 सितंबर से 11 सितंबर तक जगदलपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित होने वाले खिलाड़ियों में अंडर 14 बालिका में आर्चिस विभा कोशले अंडर 17 बालिका में हिमानी शर्मा, डॉली वर्मा, प्रीति यादव, अनुपमा सोनी अंदर 19 बालिका मे भूमिका देवांगन है कुल मिलाकर बलौदा बाजार, भाटापारा जिले से 6 बालिकाओं का चयन राज्य स्तरीय कराते खेल में हुआ है
उक्त प्रतिस्पर्धा के दौरान जिला कराते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान क्रीडा शिक्षक शरद पंसारी ,नेहा पटेल चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा सचिव नेमीचंद साहू, योगेश कुर्रे, महेश राजपूत, हर्ष देवांगन,प्रवीण मोहले,मोहन वर्मा आदि मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा
जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ कुराश ख़िलाडियो ने जीते 2 कांस्य पदक
जी.एन.ए. महाविद्यालय में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया