भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- ग्रामीण स्तरीय 60 वाँ वर्ष कबड्ड़ी प्रतियोगिता शनिवार 19 नवंबर को रखा गया है। इस वर्ष से बालिका कबड्ड़ी स्पर्धा भी साथ में रखा जा रहा है जिसमें अँचल की बालिका टीम भाग ले सकती हैं। जिसका प्रवेश शुल्क मात्र 101 रुपये निर्धारित किया गया है। बालिका कबड्ड़ी की विजेता टीमों को क्रमश: 2001 रुपये, 1501 रुपये, 1001 रुपये व 501 की प्रोत्साहन राशि नगद प्राप्त होगें। सभी मैच मैट पर ही होंगे। समिति की ओर से आवास व भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही बालक कबड्ड़ी में प्रथम पुरस्कार 10001 रुपये व शिल्ड बलौदाबाजार जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता सत्यानारायण ठाकुर जी द्वारा प्रदान किए जाएंँगे। द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपये व शिल्ड श्रीमान सतीश अग्रवाल सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सौजन्य से दिये जाएँगे। तृतीय पुरस्कार 5001 रुपये व शिल्ड जनपद सदस्य व सभापति श्रीमती शारदा गोलू गुप्ता की ओर से प्रदान किए जाएँगे। चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 3001 रुपये व शिल्ड जनपद अध्यक्ष भाटापारा श्रीमती सुमित्रा परमेश्वर वर्मा के सौजन्य से दिए जाएँगे। बालक वर्ग हेतु प्रवेश शुल्क 250 रुपये प्रति टीम निर्धारित किया गया है। इन पुरस्कारों के अलावा बेस् कैचर 501 रुपये रेखू निषाद द्वारा, बेस्ट ब्लाकर 501 रुपये स्वं सुखनंदन ध्रुव की स्मृति में, बेस्ट रेडर 501 रुपये बुधेराम निषाद द्वारा, बेस्ट आलराउंडर 501 रुपये महेश निषाद पंच द्वारा, बेस्ट आदर्श टीम 501 रुपये खेमचंद मरकाम व सुखऊ निषाद द्वारा दिए जाएँगे। क्वार्टर फाइनल में पराजित टीमों को पुरषोत्तम बम द्वारा 250 रुपये मिलेंगे। आर्थिक सहयोगकर्ताओं में सर्वश्री सरपंच दीपक कैवर्त्य द्वारा 5001, राजीव युवा मितान क्लब द्वारा 5000, उपसरपंच रोहणी ध्रुव द्वारा 1001, बुधेराम सरदार द्वारा 1000, मिट्ठू सेठ द्वारा 1000 प्रमुख हैं। ग्राम लमती शिवनाथ नदी के किनारे सिंगारपुर (माँवली) से चार किलोमीटर दूर स्थित है। जय माँ माँवली पुत्र लमती कबड्डी टीम व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से यह आयोजन रखा गया है। संचालन समिति के अध्यक्ष लल्लू मंडावी, कोषाध्यक्ष खेमचंद मरकाम, सचिव मनोज मरकाम, संचालक फिरंताराम, सुधेराम व विनोद निषाद, ठाकुर राम, ऋषि मरकाम, राकेश ध्रुव, मोहन ध्रुव ‘फौजी’ उमाशंकर, मरकाम, शिवकुमार ध्रुव रहेंगे। विशेष सहयोगीव निर्णायक शिक्षक कन्हैया साहू ‘अमित, तिरीथराम बाँधे, मुकेश वर्मा, राजकुमार ध्रुव व ललित साउंड व डीजे सर्विस लमती रहेगें। अन्य आर्थिक सहयोगी में रमाबाई निषाद, पुरसोत्तम कोटवार, लावण्या निषाद दुकान, डॉ. जगमोहन पात्रे, डॉ. राजकुमार ध्रुव, डॉ. राजेन्द्र बंजारे, बगसराम गंधर्व, खेमलाल चक्रधारी, झूलबाई ध्रुव, सुरेन्द्र निषाद, रमेश निषाद, टीकाराम निषाद, दीनदयाल ध्रुव, मंतराम चक्रधारी, प्रभु निषाद, अनुज निषाद, दिलेश ध्रुव, चंदरलाल ध्रुव, अशोक ध्रुव, मोहन निषाद ‘मयारु’ पतिराम ध्रुव एवं समस्त ग्रामवासी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन