
पोहा मिल ब्रोकरो द्वारा करोड़ों का गबन,,,,,,429 टन पोहा बिक्री कर, 1 करोड़ 71 लाख रुपयों का किया गबन,,,,,22 पोहा मिलरों से किया धोखाधड़ी,,,,,मामले में 2 आरोपी ब्रोकर प्रीतम मंधानी एवं यश बलानी गिरफ्तार,,,भाटापारा ग्रामीण थाना की कार्यवाही
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा पोहा मिल कल्याण समिति के 22 मिलो से पोहा लेकर कमीशन एजेंट ब्रोकरो द्वारा अलग अलग तिथियों पर 429 टन पोहा बेच कर 1करोड़ 71 लाख रुपये व्यारियो को बेचा जिसमे ब्रोकरों को अपना कमीशन काट कर पोहा का बिक्री रकम पोहा मिलरों को भुगतान करना था । जिसे भुगतान ना कर ब्रोकरों के द्वारा पोहा की राशियों का गबन कर लिया गया। जिसको लेकर पोहा व्यापारी कल्याण समिति द्वारा भाटापारा ग्रामीण थाना में मामला दर्ज करवाया गया। जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी ब्रोकर प्रीतम मंधानी एवं यश बलानी को गिरफ्तार किया । आरोपी ब्रोकरों ने करोड़ो की राशि को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की बात कही।
More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।