परिचय एशियन कुरास चैम्पयनशिप के लिए टीम इंडिया के कोच
परिचय एशियन कुरास चैम्पयनशिप के लिए तजाकिस्तान रवाना
भाटापारा / khabar-bhatapara.in :- 11वी सीनियर एशियन कुरास चैम्पयनशिप तजाकिस्तान में 17 मार्च से 21 मार्च तक आयोजिति होंगी। कुरास एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष रवि वर्मा व सचिव विवेकराज सिंह ने बताया कि 11वी सीनियर एशियन कुरास चैम्पयनशिप तजाकिस्तान के लिए कुरास एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के टेक्निकल चेयरमैन परिचय मिश्रा व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुर्रा को भारतीय टीम का कोच नियुक्ति किया है जो कि भारतीय दल के साथ तजाकिस्तान रवाना होंगे साथ ही इस भारतीय दल में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी राहुल कुमार व दिव्या कुमारी भी शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के इस परिणाम के लिए अंतराष्ट्रीय कुरास महासंघ के उपाध्यक्ष व भारतीय कुरास महासंघ के चेयरमैन जगदीश टाइटलर व भारतीय कुरास महासंघ के अध्यक्ष रमेश पोपली ने हर्ष व्यक्त किया । इस उपलब्धि के लिए सहायक संचालक क्रीड़ा लोक शिक्षण संचालनालय अनिल मिश्रा जिला सहायक संचालक क्रीड़ा राजेन्द्र सोनी आरडेन्सी स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक संतोष पांडेय रविन्द्र शर्मा कोमल शर्मा प्रशांत वर्मा सुरेश मिश्रा श्रेणिक गोलछा पुष्पा राठौर डाक्टर मेघराज साहू मन्नू बांठिया दीपक कन्नौजे भूपेंद्र साहू कुलवंत मांडे शुभकामनाएं व बधाई दी।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण