July 19, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख की शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- जिले में अवैध और नकली शराब के निर्माण व भंडारण पर आबकारी विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 19 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम चौरेंगा में दबिश देकर भारी मात्रा में नकली देशी शराब जब्त की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी आयुक्त श्याम धावडे के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक सोनी और जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम चौरेंगा निवासी चूरन वर्मा पिता बिसौहा वर्मा (उम्र 45 वर्ष, जाति कुर्मी) के कोठार (बाड़ी) स्थित कमरे में दबिश दी गई। तलाशी के दौरान कमरे से 106 पेटियां (प्रत्येक में 48 पाव) कुल 5088 पाव देशी मसाला मदिरा बरामद की गई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 5,08,800 रुपए है। जब्त मदिरा की कुल मात्रा 915.84 बल्क लीटर है, जो नॉन ड्यूटी पेड (बिना कर चुकाई हुई) थी।

आरोपी चूरन वर्मा द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण करते पाए जाने पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) और 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी:

इस सफल कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश सिंह, सिमगा सर्किल प्रभारी मनराखन नेताम, भाटापारा सर्किल प्रभारी दिनेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक राधा गिरी गोस्वामी, वाहन चालक ओमप्रकाश धीवर एवं आबकारी टीम के रजत कुमार का विशेष योगदान रहा।

सूत्रों का दावा:

हालांकि इस कार्रवाई को लेकर विभाग वाहवाही बटोर रहा है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि नकली शराब बनाने वाला पूरा गिरोह अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। माफिया और कोचियों तक हीं पहुंच पाने के कारण विभाग पर केवल खाना पूर्ति करने और छोटे आरोपियों को पकड़कर प्रदर्शन करने के आरोप भी लग रहे हैं।

अब देखना होगा कि आबकारी विभाग इस गिरोह की जड़ तक पहुंचने में कितनी तेजी दिखाता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!