भाटापारा :- शंकराचार्य विद्यापीठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल ढाबाडीह भाटापारा जिला बलौदाबाजार विद्यालय में दिनांक 19 जुलाई 2025 दिन शनिवार को स्टूडेंट कैबिनेट का गठन हुआ और गठन के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया साथ ही बैज लगाकर चुने गए स्टूडेंट कैबिनेट के छात्रों को मुख्य अतिथि कार्यक्रम में संस्था के संचालक मनोज गुप्ता ने जिम्मेदारी सौंपा और अपने उद्बोधन में बताया कि जिस तरह से ग्राम पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत नगर पंचायत नगर परिषद नगर निगम आदि को जिम्मेदारी सौंपा जाएगा है और राज्य स्तर पर विधानसभा के चुने गए सदस्य पूरे राज्य की जनता की जिम्मेदारी संभालते हैं और केंद्र सरकार में लोकसभा चुनावों में बहुमत दल के नेतृत्व के रूप में प्रधानमंत्री जी अपनी केबिनेट के साथ सारे देश की जिम्मेदारी संभालते हैं और सभी चुने गए जनप्रतिनिधि जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रपति का चयन करते हैं और इस तरह से संघीय ढांचा पूरे देश की व्यवस्था को सम्हालते हैं ठीक उसी तरह से विद्यालय में स्टूडेंट कैबिनेट के चुने गए सभी सदस्यों द्वारा विद्यालय की पूरी विद्यार्थियों की व्यवस्था को लेकर अपनी अपनी विभागों की जिम्मेदारी संभालते हैं। और संस्था की गरिमा को बनाए रखने के लिए सभी स्टूडेंट कैबिनेट के छात्रों द्वारा समर्पित होकर एक मंत्रिमंडल की तरह काम करते हैं।
कार्यक्रम में स्टूडेंट कैबिनेट के जिन विद्यार्थियों को कैबिनेट में जिम्मेदारी दी गई उनमें खेल प्रभार चंद्रप्रकाश यादव, शिवम बाघमार, चंचल वर्मा, तनिमा कोसले, सांस्कृतिक कार्य प्रभार दीक्षा अनंत, तमिका साहू, ऐश्वर्य वर्मा, को असेंबली (प्रातः कालीन प्रार्थना एवं अन्य सभा) की जिम्मेदारी लकी साहू, हिमानी साहू लोमेश साहू तथा रोशनी मौर्य को दिया गया। अनुशासन विभाग शंकर देवांगन, धवल नागवंशी, भूमिका वर्मा, मीनाक्षी साहू, को दिया गया। सदन कप्तान का प्रभार अलग अलग सदनों के लिए क्रमशः येलो हाउस कप्तान गौरव साहू रोशनी वर्मा रेड हाउस कप्तान लोमेश साहू और सेजल बंजारे को, ग्रीन हाउस शिवम बाघमार और चंचल वर्मा को, ब्लू हाउस कप्तान अर्जुन यादव और रोशनी साहू को चयन किया गया। इसी तरह से सभी हाउस के उपकप्तान भी चुने गए जिनमें येलो हाउस पूरब ध्रुव और भूमिका वर्मा, रेड हाउस में दीशान साहू, डिंपल कोसले, ग्रीन हाउस साहिल वर्मा और अनन्या वर्मा को ब्लू हाउस थामेश देवांगन और हिमानी साहू को स्टूडेंट कैबिनेट में चुना गया। अंत में संस्था के हेड बॉय को और हेड गर्ल को चुना गया हेड बॉय लकी साहू को और हेड गर्ल के लिए हिमानी साहू को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सफल बनाने में संस्था के समस्त शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ और संस्था के संचालक द्वारा समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनके माध्यम से राष्ट्र हित में तथा अपने उज्वल भविष्य के लिए केबिनेट के लिए शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए समस्त शिक्षकों को हृदय से आभार व्यक्त किया।

More Stories
नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख की शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
थाने में भाजपा द्वारा की गई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत, सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,75 हजार रूपये का देशी मदिरा व एक कार जब्त