बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के आदिवासी छात्रावास में 32000 रुपये का जग खरीदने का आरोप लगाना दीपक बैज पर भारी पड़ सकता है। भाजपा ने मामले की शिकायत पुलिस से की
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाजपा भाटापारा विधानसभा के शहर मंडल, ग्रामीण मंडल, नियनिया मंडल ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ जग खरीदी को लेकर झूठ बोलकर प्रदेश में भ्रम फैलाने के लिए विधि समत कानूनी कार्रवाई करने की मांग है। मंडल अध्यक्षो एवं कार्यकर्त्ताओ की ओर से इसे लेकर शहर, ग्रामीण पुलिस थाना एवं नियनिया पुलिस चौकी में आवेदन सौंपा गया।
फैलाई भ्रामक जानकारी
क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्षो ने बताया कि पुलिस को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय कांग्रेस, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने 15 और 16 जुलाई को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वाटर जग की खरीदी के नाम पर भ्रामक जानकारी फैलाई।*मुख्यमंत्री के चेहरे को धूमिल करने का प्रयास*
साथ ही कांग्रेस द्वारा अपने सोशल मीडिया पोस्ट कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि वाटर जग के नाम पर न ही कोई खरीदी हुई और न ही कोई भुगतान हुआ है।
इधर प्रदेश कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री साय के लिए जनजातीय सीएम का कमीशन शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पूर्ण रूप से गलत है। पत्र में इस मामले में उक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं इसे संचालित करने वाले व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
क्या हैं मामला
दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आदिवासी छात्रावास में जग खरीदी में भ्रष्टाचार किया गया है। एक जग 32000 रुपये में खरीदा गया है। कुल 160 जगों के लिए 51 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। हालांकि इस संबंध में जिले के आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने कहा था कि इस तरह की कोई खरीदी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यह भ्रामक जानकारी है।
इस अवसर पर थानो में योगेश अनंत मंडल अध्यक्ष शहर, पवन वर्मा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, मथुरा यदु निपनिया मंडल अध्यक्ष,भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु, भाजपा मंत्री महाबल बघेल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष मोहन बांधे, अविनाश शर्मा, गोपाल देवांगन, उमाशंकर वर्मा, ठाकुर राम साहू, आशीष टोडर, पीलू वर्मा, राजेश पटेल, बृजेश निषाद सहित महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे…

More Stories
नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख की शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
शंकराचार्य विद्यापीठ ढाबाडीह भाटापारा में स्टूडेंट कैबिनेट का गठन
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,75 हजार रूपये का देशी मदिरा व एक कार जब्त