
बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- आबकारी आयुक्त श्याम धावडे एवं कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में प्राप्त सूचना के आधार पर एक कार में
135 बल्क लीटर मदिरा परिवहन करते हुये देशी मदिरा मसाला बाजार मूल्य 75,000 एवं 1 चार पहिया वाहन आई 20 क़ो आबकारी विभाग क़ी टीम ने जब्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरेंगा से दरचुरा मार्ग में एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन आई-20 की तलाशी ली गई। आरोपियों को थाना सिमगा अंतर्गत ग्राम चौंरेगा निवासी मोनू उर्फ गिरीत वर्मा पिता सुखनंदन एवं राकेश कुमार सेन पिता स्व. रघुनंदन सेन के द्वारा वाहन में 11 प्लास्टिक बोरियों में प्रत्येक में 50 पाव तथा एक नीले रंग की बैग में 200 पाव कुल 750 पाव नॉन ड्यूटी पेड देशी मदिरा मसाला कुल जुमला 135 बल्क लीटर मदिरा परिवहन करते हुये ग्राम चौरेंगा से दरचुरा मार्ग में गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
देशी मदिरा मसाला का बाजार मूल्य 75,000 एवं 01 चार पहिया वाहन आई 20 का बाजार मूल्य 5,00,000 रूपये होना पाया। उक्त कार्यवाहियों में आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क) एवं 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
कार्यवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक राधा गिरी गोस्वामी एवं नगर सैनिक राजुकमारी पैकरा मौजूद थे।
More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।