December 3, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

16 जून को निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का होगा आयोजन

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- जिले में कैंसर की रोकथाम के प्रयास अंतर्गत आगामी 16 जून शुक्रवार को जिला अस्पताल में स्तन एवं गर्भाशय के कैंसर की जांच हेतु एक बड़े निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर के अनुसार विकासखंड स्तर पर मितानिन,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा स्तन कैंसर के आशंकित मरीजों की कैंप के पूर्व ही लाइन लिस्टिंग तैयार कर ली गई है एवं इन्हें लाने ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था विभाग द्वारा स्वयं की जा रही है। कैंसर की स्क्रीनिंग शिविर में चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर एवं एम्स रायपुर के विशेषज्ञ सम्मिलित रहेंगे। चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर से डॉ मंजू सिंह विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग ,डॉ अमित अग्रवाल एसोसिएट प्रोफेसर सहित एक पैथोलॉजिस्ट एवं एक स्त्री रोग विशेषज्ञ भी सम्मिलित रहेंगे। इसके साथ ही रायपुर एम्स के 3 विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी सहयोग इस स्क्रीनिंग शिविर में प्राप्त होगा।
सीएमएचओ डॉ महिस्वर ने बताया कि यदि स्तन, बगल में नई गांठ हो ,स्तन के हिस्से का मोटा होना या सूजन होना, स्तन की त्वचा में जलन, डिंपल होना, निप्पल क्षेत्र या स्तन में लाली या परतदार त्वचा,निप्पल क्षेत्र में दर्द, रक्त सहित स्तन के दूध के अलावा अन्य निप्पल डिस्चार्ज, स्तन के आकार में कोई परिवर्तन, स्तन के किसी भी क्षेत्र में दर्द यदि है तो यह स्तन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। इसी प्रकार महिला के निजी अंगों से सफेद पानी एवं बदबू आना,अचानक वजन कम होना, पुराना कोई यौन रोग का इतिहास होना,संभोग के दौरान रक्तस्राव होना, दो माहवारियों के बीच अचानक से रक्तस्राव होना या रजोनिवृत्ति के उपरांत भी रक्तस्राव होना यह कुछ ऐसे लक्षण हैं जो गर्भाशय कैंसर का शक पैदा करते हैं। उक्त में से किसी भी लक्षण होने की दशा में तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर आगे की जांच करवानी चाहिए । कैंसर की रोकथाम जागरूक रहने एवं प्रारंभिक अवस्था में ही उपचार करवाने से संभव है। उक्त शिविर में ऐसी महिलाएं जो गर्भवती हैं या जिनका मासिक धर्म चल रहा हो वह शिविर में जांच हेतु ना आएं। कलेक्टर चंदन कुमार ने एवं सीएमएचओ ने जिले के नागरिकों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements