
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत युवा समाजसेवी हरीश चन्द्र नेताम को श्रद्धांजलि अर्पित की
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- स्वैच्छिक संगठन खोज समाज सेवी संस्था परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य हरीश चन्द्र नेताम आयु 30वर्ष का सड़क दुघर्टना में आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही हृदय द्रवित हो उठा। हरीश मोटरसाइकिल से अपने घर मैनपुर लौट रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से यह हृदय विदारक घटना घटित हुई।इस असामयिक घटना से हम सभी को भीतर तक झकझोर दिया। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के परियोजना निदेशक वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में परियोजना कार्यालय भाटापारा में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत युवा समाजसेवी हरीश चन्द्र नेताम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत युवा समाजसेवी हरीश चन्द्र नेताम के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय ने हरीश चन्द्र नेताम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हरीश चन्द्र नेताम एक होनहार,कर्मठ बहुकौशल सम्पन्न उर्जावान युवा साथी थे। जिन्होंने पिछले पांच वर्षों से खोज समाज सेवी संस्था के माध्यम से सामाजिक बदलाव और समुदाय के सशक्तिकरण में अपना अमूल्य योगदान दिया।उनका ,सरल स्वभाव, मिलनसारिता ,समर्पित व्यक्तित्व कर्तव्यनिष्ठा से युवाओं को समाजिक बदलाव में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित करेगा। परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत युवा समाजसेवी हरीश चन्द्र नेताम जी अपने पीछे पत्नी एवं एक मासूम बच्ची को छोड़ गए हैं।इस कठिन समय में हम सभी दिवंगत युवा समाजसेवी हरीश चन्द्र नेताम जी के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।साथ ही शोकाकुल परिवार के सदस्यों को इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें। स्वर्गीय हरीश चन्द्र नेताम का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक ग्राम -चार गांव , ग्राम पंचायत जबरा ,तहसील नगरी, जिला धमतरी में सम्पन्न हुआ। काउन्सलर सुलोचना देवांगन ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ समाज सेवियों ने आपस में चर्चा कर शोकाकुल परिवार को आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया। जो एक अभिनव एवं प्रशंसनीय पहल है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वेच्छा से डिजिटल भुगतान के माध्यम से अपना-अपना सहयोग राशि भेज रहे हैं। जिससे समाज सेवा में सहभागिता सुनिश्चित करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा ।अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी सह लेखापाल दशोदा साहू ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सड़क दुघर्टना में निधन का कारण हेलमेट नहीं पहनकर दुपहिया वाहन चलाना प्रमुख कारण है।साथ ही यातायात के नियमों का पालन करना आवश्यक है। अतः चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में यातायात के नियमों का पालन करते हुए दुपहिया वाहन चलाने हेतु समुदाय को जागरूक करने हेतु अभियान चलाना दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में आउटरीच वर्कर बिंदेश्वरी टंडन, प्रियंका मेश्राम,धन्नजय पटेल , ट्रांजिट माइग्रेंट आउट रीच वर्कर रिंकी देवदास, अनिता लहरे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।