भाटापारा/khabar-bhatapara.in – देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव को भव्यतम भव्य रुप से मनाने का सौभाग्य आज श्री 1008 भगवान आदिनाथ पंच बालयति नवग्रह दिगंबर जैन मंदिर कमेटी एवं सकल दिगंबर जैन समाज, छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ ।
प्रातः काल की बेला में श्रीजी का अभिषेक उपरांत भव्य रथ यात्रा जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और सैकड़ों की संख्या में पूरे प्रदेश से जैन श्रावक-श्राविका श्रेस्ठी पधारे थे जिसमें प्रमुख रुप से जशपुर, कुनकुरी, कोरबा, नैला, अकलतरा, बलौदा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, तिल्दा नेवरा, बलौदा बाजार, सांकरा , कुरा, डोंगरगढ़, राजनांदगांव , दुर्ग, भिलाई सेक्टर 6, नेहरू नगर , वैशालीनगर ,धमतरी, नयापारा, राजिम, जगदलपुर, आदि विभिन्न क्षेत्रों के श्रावक पहुंचे थे। भाटापारा में ऐसा लग रहा था कि सारा प्रदेश उमड़ आया हो , सैकड़ों की संख्या में भक्त भक्ति करते हुए रथ यात्रा का आनंद ले रहे थे । रथ यात्रा में कुछ देर आचार्य श्री 108 आर्जव सागर जी महाराज ससंघ का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। तदोपरांत श्रीजी का अभिषेक-मस्तकाभिषेक रथयात्रा उपरांत मंदिर में शांतिधारा किया गया जिसका सौभाग्य सुनील कुमार अजमेरा पूर्व कलेक्टर एवं वर्तमान सचिव, शिक्षा विभाग , छत्तीसगढ़ शासन को प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम में सुरेंद्र शर्मा कैबिनेट मंत्री, कृषक कल्याण बोर्ड के यशस्वी अध्यक्ष , मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर मंचासीन हुए एवं सुनील महेश्वरी , सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपस्थित हुए ।अपने उद्बोधन में सुनील जैन आईएएस ने कहा कि किसी धार्मिक कार्यक्रम जहाँ सिर्फ धर्म की बात हो वहां इतनी ज्यादा उपस्थिति काफी बड़ी बात है । लोगों को धर्म के प्रति रुझान लाने के लिए इस प्रकार की गतिविधियां अत्यंत आवश्यक है । आज पूरे विश्व मे टॉलरेंस की बात हो रही है, यह टॉलरेंस -आकिंचन्य जैन धर्म का मूल सिद्धांत है ।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि यहां आना मेरा सौभाग्य है, अगर आज संसार की जो परिस्थिति है उसे अगर कोई संभाल सकता है, तो वह एकमात्र धर्म ही है। पूरी दुनिया में वही पूजनीय है जिसने त्याग किया है, जैन धर्म तो त्याग और करुणा की मूर्ति है। आजकल यूट्यूब में 14 घंटे फास्टिंग का काफी मैसेज आ रहा है, अगर आपको स्वस्थ रहना है तो 14 घंटे फास्टिंग करना आवश्यक है पर यह तो जैन धर्म का मूल सिद्धांत है , दिन ढलने के पहले भोजन इत्यादि कर लेना और भोर होने के बाद ही मंदिर के बाद ही कुछ ग्रहण करना, तो 14 घंटे की फास्टिंग, जैन समाज के लोग बिना किसी से जाने अनादि काल से करते आ रहे हैं । समाज के लिए समर्पित लोगों को ही लोग याद करते हैं इसीलिए आज के आयोजनकर्ता समाज के समर्पित लोगों का सम्मान कर रहे हैं उनका नाम अविस्मरणीय हो जाएगा ।
अतिथि श्री सुनील महेश्वरी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव समाज के उत्थान के लिए कार्यरत लोगों का सम्मान आज यहां पर मोदी परिवार के द्वारा किया जा रहा है वह काफी अच्छी बात है। जैन मुनि को देखकर त्याग तपस्या बलिदान शांति को जीवन में उतारा जा सकता है। अगर आपको भगवान का अंश देखना है तो जैन मुनि को देख लो आपको वह अंश नजर आ जाएगा जो हमारे भगवान में होता है।
आचार्य भगवान श्री 108 विद्यासागर का महाराज का आशीर्वाद लेकर परम आदरणीय दीपक भैया अमरकंटक से पधारे थे , आदरणीय भरत शास्त्री जी वास्तुविज्ञ, ज्योतिषाचार्य, शास्त्रज्ञ इंदौर से हमारे बीच में पधारे थे ।
पूज्य मुनि चिन्मय सागर जी महाराज जंगल वाले बाबा के आशीर्वाद से निर्मित एवं रथ यात्रा के प्रणेता , उनके आशीर्वाद से आज के रथ यात्रा निर्विघ्न रुप से साथ सातिशय के साथ संपन्न हुई
रथयात्रा के आगे मंगल कलश , ध्वजा, भक्ति करती ग्रामीण छेत्र से आये सैकड़ो ग्रामीणों की टोलियां, शास्त्र जी की पालकी, बाहुबली भगवान की खड्गासन मूर्ति, मुनिश्री चिन्मय सागर जी महाराज जंगल वाले बाबा की साधन की झांकी चल रही थी। शहर के प्रत्येक समाज – आदि गौड़ ब्राह्मण समाज, सिख समाज, नारायणी नमो समाज, यादव समाज, साहू समाज, अग्रवाल समाज, पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत, समस्त सिंधी समाज, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, केशरवानी समाज, बोहरा समाज, गुप्ता समाज,वैष्णव समाज, वर्मा समाज, पेंशनधारी संघ आदि समाज के द्वारा सामाजिक समरसता को परिलक्षित करती श्री जी आगवानी की गई।
तदुपरांत मंच पर 75 श्रेस्ठियो का सम्मान किया गया जो कि विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक सामाजिक कार्य में अपना योगदान दे रहे थे ।भाटापारा से श्री भागचंद जी सलूजा, सिख समाज के प्रमुख, उनका सम्मान किया गया।अरुण छाबड़ा जी, वरिष्ठ समाजसेवी उनका सम्मान किया गया।
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन